Home > Railway Ticket Cancellation Charge: रेलवे के किस टिकट पर कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Railway Ticket Cancellation Charge: रेलवे के किस टिकट पर कितना वसूला जाता है कैंसिलेशन चार्ज

  • रेलवे किसी भी टिकट के कैंसिल करने पर चार्ज वसूलता है
  • अगल-अलग कोचों के टिकट के लिए कैंसिलेशन चार्ज अलग होता है
  • कंफर्म टिकट पर ट्रेन चलने के समयावधि पर कैसिलेशन चार्ज निर्भर करता है

Written by:Sandip
Published: June 25, 2022 04:11:11 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे की टिकट के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, रेलवे की वैरिएवल फेयर से तो लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. वहीं, अगर कोई व्यक्ति टिकट को कैंसिल करता है तो इसके लिए रेलवे उससे शुल्क भी वसूलती है. रेलवे के किसी भी टिकट को कैंसिल करने पर शुल्क लिया जाता है. चाहे वह वेटिंग टिकट हो या कंफर्म टिकट सभी पर शुल्क वसूला जाता है.

यह भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे क्यों लिखा होता है सेंट्रल, जंक्शन या टर्मिनस, जानें

वहीं, वेटिंग से लेकर अलग-अलग कोचों की टिकट को लेकर कैंसिल करने का चार्ज अलग-अलग है. अगर आपके पास 3AC की कंफर्म टिकट है तो इसका कैंसिल करने का चार्ज अलग है. वहीं, फर्स्ट एसी और 2AC के चार्ज अलग हैं. इसके साथ ही अगर आप कंफर्म टिकट को कितने समय में कैंसिल करवाते हैं इसके लिए भी अलग चार्ज लिये जाते हैं. तो चलिए हम आपको आसान तरीके से बताते हैं किस टिकट को कैंसिल करने पर आपको कितना शुल्क चुकाना होता है.

यह भी पढ़ेंः ये हैं देश के सबसे बड़े-छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन, स्पेलिंग देख घूमेगा सिर

वेटिंग टिकट- अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में है और चार्ट बनने तक आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रह जाता है तो ऑनलाइन टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाता है. इसके पैसे रिफंड तो आते हैं लेकिन इसपर 60 रुपये का चार्ज लिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः देश से विदेश तक भगवान राम के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, मात्र इतना होगा किराया

RAC टिकट- आरएसी मतलब Reservation Against Cancellation. इसके तहत आप इस टिकट पर यात्रा तो कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको एक सीट बैठने के लिए मिलती है. यानी साइड लोअर की एक साइट की सीट आपकी होगी. आप चाहें तो इस टिकट को कैंसिल भी करा सकते हैं. जिसके लिए आपको 60 रुपये का शुल्क चुकाना होता है और बाकी पैसे रिफंड मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः IRCTC ने लागू किए टिकट बुकिंग के नए नियम, बिना ये काम किए नहीं होगी बुकिंग

एसी कोच के टिकट- अगर आपके पास कंफर्म टिकट है और ट्रेन चलने के 48 घंटे पहले आप इस टिकट को कैंसिल कराते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा शुल्क चुकाना होता है. इसमें फर्स्ट एसी के लिए 240 रुपये, 2AC के लिए 200 रुपये, 3AC के लिए 180 रुपये और स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये चुकाने होते हैं. जबकि सेकेंड क्लास के कंफर्म टिकट पर आपको 60 रुपये का शुल्क चुकाना होता है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: ट्रेन में महंगे समान बेचनेवालों की खैर नहीं, इस नंबर पर करें शिकायत

वहीं, अगर आप इन टिकटों में से किसी को भी ट्रेन चलने से 12 घंटे पहले और 48 घंटे के बीच कैंसिल कराते हैं तो फेयर का 25 प्रतिशत काट लिया जाता है. जबकि ट्रेन चलने से 12 घंटे से कम और चार घंटे पहले तक कैंसिलेशन चार्ज किराए का 50 प्रतिशत देय होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved