भारतीय रेलवे (Indian Railways) का नेटवर्क विश्वभर में अधिक मशहूर है. प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में लोग यात्रा (Travel) करके एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं. इसी वजह से भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है. भारतीय रेलवे पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाती है.भारतीय रेलवे लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: ये हैं देश के सबसे बड़े-छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन, स्पेलिंग देख घूमेगा सिर

रेलवे की यात्रा के समय ऐसी कई चीजें देखने को मिलती है, जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होती. जैसे कि कई बार आप स्टेशनों के नाम देखते हैं. तो उनके पीछे जंक्शन (Junction) और सेंट्रल (Central) लिखा होता है. इसी तरह ही है टर्मिनल और टर्मिनस (Terminal/Terminus) लिखा होता है. लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि आखिर ये क्यों लिखा होता है. ये शब्द उस स्टेशन के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इन शब्दों का आखिर क्या मतलब होता है.

यह भी पढ़ें: देश से विदेश तक भगवान राम के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, मात्र इतना होगा किराया

क्या होता है जंक्शन का मतलब

नवभारत टाइम्स के अनुसार,ट्रेन के मार्ग पर पड़ने वाले कई स्टेशनों के नाम के पीछे जंक्शन लिखा होता है. अधिकतर यह बड़े स्टेशन के नाम के पीछे लिखा होता है. यदि किसी स्टेशन के नाम के पीछे जंक्शन लिखा है. तो इसका मतलब हम आपको बता देते है कि इस स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने के एक से अधिक रास्ते हैं. मतलब ये है कि कोई ट्रेन मार्ग से आ रही है, तो वह दो रास्तों से जा सकती है. इसी तरह के स्टेशनों के पीछे ही जंक्शन लिखा होता है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में महंगे समान बेचनेवालों की खैर नहीं, इस नंबर पर करें शिकायत

क्यों लिखा होता है सेन्ट्रल

यदि किसी स्टेशन के लास्ट में सेन्ट्रल लिखा हो तो इसका मतलब ये है कि उस शहर में एक से अधिक रेलवे स्टेशन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस स्टेशन के लास्ट में सेंट्रल लिखा होता है. वह उस शहर का सबसे ओल्ड रेलवे स्टेशन होता है. इसके अलावा सेन्ट्रल से इस बात की भी जानकारी मिलती है कि वह स्टेशन शहर में सबसे अधिक व्यस्त रेलवे स्टेशन है. इस समय देश में सिर्फ 5 सेन्ट्रल स्टेशन हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC पर बिना टिकट बुक हुए कट गया पैसा, अपनाएं ये आसान तरीका

टर्मिनस या टर्मिनल का अर्थ

यदि किसी रेलवे स्टेशन के आगे टर्मिनस या टर्मिनल लिखा होता है तो इसका मतलब ये है कि उस स्टेशन से आगे रेलवे ट्रेक (Railway Track) नहीं है. हम आपको बता देते है कि यहां ट्रेन जिस दिशा की तरफ से आती है. वह वापस उसी दिशा में चली जाती है. देश में वर्तमान समय 27 ऐसे स्टेशन हैं, जहां टर्मिनस या टर्मिनल लिखा हुआ है.