Home > Plastic harmful Effects: प्लास्टिक के इस्तेमाल से होते हैं 4 नुकसान, जानें क्या-क्या हैं वो
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Plastic harmful Effects: प्लास्टिक के इस्तेमाल से होते हैं 4 नुकसान, जानें क्या-क्या हैं वो

स्वच्छ भारत अभियान में भारत सरकरा कहती है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल करना सही नहीं होता है. अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो इससे होने वाले ये 4 नुकसान को पहले आपको जान लेना चाहिए.

Written by:Sneha
Published: November 15, 2022 06:58:36 New Delhi, Delhi, India

Plastic harmful Effects: आमतौर पर सभी प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करते हैं. घरों में, रेस्टोरेंट में, होटलों में या कहीं भी पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल ज्यादा होता है. इतना ही नहीं यह बहुत ही कॉमन बात है कि अगर कोल्ड ड्रिंक भी अक्सर लोग प्लास्टिक की बोतलों में पीना पसंद करते हैं और जो बोतलें खाली हो जाती हैं तो लोग इन्हें घर ले आते हैं. मगर सच ये है कि हमें इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से ये 4 परेशानियां होती हैं.

यह भी पढ़ें: Post Office में निवेश करने के कौन-कौन से विकल्प हैं, किसमें मिलेगा आपको सबसे ज्यादा पैसा

प्लास्टिक के इस्तेमाल से होते हैं 4 नुकसान

कंपनियों का दावा गलत

बहुत सी कंपनियां दावा करती हैं कि वे बीपीए फ्री प्लास्टिक का उपयोग करती है मगर हर तरह की प्लास्टिक बोतलों को बनाने में कई कैमिकल का प्रयोग करते हैं जो मानव के लिए हानिकारक होता है. जब ये बोतल पानी और हीट के संपर्क में आती हैं या इसमें कई दिनों तक पानी रहता है तो इसमें हानिकारक कैमिकल घुलते हैं जो हमारे शरीर को अंदर से नुकसान देते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office Savings Account का घर बैठे चुटकियों में चेक करें स्टेटमेंट, जानें प्रॉसेस

बोतलों में पाया जाता है टॉक्सिक

इनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नल में एक रिसर्च किया गया है. इसमें पाया गया कि हर दिन 8 तरीके के प्लास्टिक का प्रोडक्शन किया जाता है जिसमें कंपनियों के दावों के बाद भी 74 प्रतिशत प्रोडक्ट टॉक्सिक पाए गए, जबकि लोगों में जागरुकता का अभाव भी पाया गया.

यह भी पढ़ेंः LIC Policy पर लेना चाहते हैं लोन? तो जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन का तरीका

पर्यावरण के लिए होता है हानिकारक

इन प्लास्टिक को नष्ट करने के लिए खास प्रोसेस से गुजरना होता है. अगर इन बोतलों का इस्तेमाल करने के बाद कहीं भी फेंक दिया जाता है तो इनकी रिसाइकलिंग होने लगती है. जिसमें कभी-कभी उन्हें जलाया भी जाता है जिससे पर्यावरण को हानि पहुंचती है. या फिर इन बोतलों को कूड़ा में डाल दिया जाता है जिसे जानवर खाने का प्रयास करते हैं. ऐसे में बोतलों का इस्तेमाल अगर आप करते भी हैं तो उसे पूरी तरह से नष्ट करके डस्टबिन में फेंक दें.

यह भी पढ़ेंः NPS, APY Rules: नेशनल पेंशन स्‍कीम में हुआ बड़ा बदलाव, आपका जानना है जरुरी

गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक

प्लास्टिक की बोतल में अगर लंबे समय से पानी स्टोर है तो इसमें टॉक्सिक आ चुका होता है और जब इसे गर्भवती मां पीती है तो उसे और उसके बच्चे को बहुत हानि पहुंचती है.  

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved