Home > Jio यूजर्स अब नहीं उठा पाएंगें इन 12 प्लांस का लाभ, जानें वजह
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Jio यूजर्स अब नहीं उठा पाएंगें इन 12 प्लांस का लाभ, जानें वजह

  • जियो कंपनी की तरफ से 12 प्लांस बंद कर दिए गए हैं
  • जियो कंपनी की 5जी सर्विसेस कई जगहों पर लागू हो चुकी हैं
  • वर्तमान में डिज़नी हॉटस्टार के साथ दो प्लांस मार्केट में मौजूद हैं

Written by:Ashis
Published: October 13, 2022 09:41:54 New Delhi, Delhi, India

एक तरफ जहां सभी टेलीकॉम (Telecom) कंपनियां मार्केट में 5G को लेकर नए नए प्लांस ला रही हैं, तो वहीं जियो ने 5G सर्विसेस (Jio 5G Services) के  शुरू होते ही अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दे दिया है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार,  जियो कंपनी (Jio Company) ने बड़ा कदम उठाते हुए आधिकारिक वेबसाइट से एक दो नहीं बल्कि 12 प्लान्स को हटा दिया है. आपको बता दें कि जियो के ये सभी प्लान्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. जियो की तरफ से  151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक के प्लान्स (Jio Plans) को हटाया गया है. इसमें जियो के रेगुलर रिचार्ज प्लान्स से लेकर डेटा ऐड ऑन्स तक मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा 5जी डेटा, जानें किसे मिलेगा ये तोहफा

जियो कंपनी ने हटाए ये प्लांस-

151 रुपये का डेटा ऐड ऑन

555 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान

659 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान

333 रुपये का Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान

499 रुपये का रिचार्ज प्लान

583 रुपये का रिचार्ज प्लान

601 रुपये का रिचार्ज प्लान

783 रुपये का रिचार्ज प्लान

799 रुपये का प्लान

1066 रुपये का प्लान

2999 रुपये का रिचार्ज प्लान

3119 रुपये का रिचार्ज प्लान

यह भी पढ़ें: क्या 5G के लिए खरीदना पड़ेगा नया सिम कार्ड? जानें 5 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

वर्तमान में यह प्लांस हैं मौजूद

वहीं अगर देखा जाए, तो डिजनी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले सभी प्लांस को नहीं बंद किया गया है. अभी भी मार्केट में 2 प्लांस मौजूद हैं, जो कि डिजनी हॉटस्टार के साथ आ रहे हैं. जिनमें 1499 रुपये का प्लान और 4199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान शामिल हैं. जिनमें पहला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने मारी बाजी, Airtel और Vodafone-Idea को इस मामले में चटाई धूल

प्लांस हटाने के पीछे वजह

फिलहाल प्लांस को हटाने को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी मंशा जाहिर नहीं की गई है, हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी के द्वारा हटाए गए प्लांस के पीछे कंपनी का मकसद, उन्हें अपडेट के साथ लाना हो सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved