Home > अगर आपके गाड़ी में है कम तेल, तो हो जाए सावधान! कट सकता है आपका चालान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अगर आपके गाड़ी में है कम तेल, तो हो जाए सावधान! कट सकता है आपका चालान

क्या गाड़ी में कम तेल होने पर आपका चालान काटा जा सकता है. इस बारे में सभी के पास इस बारे में जानकारी नहीं होगी. लेकिन एक ऐसा वाक्या हुआ जिससे सभी को इस बारे में पता चला कि, तेल कम होने के क्या नियम हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 29, 2022 09:06:34 New Delhi, Delhi, India

अगर आपकी भी गाड़ी में तेल कम है तो, सावधान हो
जाइए क्योंकि इससे आपका चालान कट सकता है और आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. ऐसा ही मामला केरल में देखने को मिला है, जब ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यक्ति की बाइक में
तेल कम होने के कारण चालान काट दिया. अब वह चालान पर्ची सोशल मीडिया पर काफी तेजी
से वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें: पंजाब: ट्रैफिक रूल्स में बदलाव, शराब पीकर गाड़ी चलाई तो देना होगा एक यूनिट खून!

गलती से कटा चालान

आजतक के मुताबिक, ये पूरा मामला तुलसी
श्याम नाम के शख्स से जुड़ा है. इस बात की जानकारी श्याम ने अपने फेसबुक पर दी है.
उन्होंने कहा है कि वह अपनी रॉयल एनफील्ड 350 बाइक से ऑफिस जा रहे थे. बाइक को
गलत साइड से चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और 250 रुपये का
चालान काट दिया. इसके बाद वह अपने ऑफिस चले गए.

यह भी पढ़ें: बाइक और कार चलाने वाले सावधान! सारे कागजात पूरे होने पर भी हो सकता है चालान

ऑफिस जल्दी पहुंचने के कारण श्याम ने
पैसे दिए और बिना देखे ही पर्ची जेब में रख ली. कुछ देर बाद जब उसने पर्ची देखी तो
चालान काटने का कारण बाइक में कम तेल था, यह देखकर श्याम हैरान रह गए. इसके बाद
उन्होंने वकीलों से संपर्क किया. सभी ने श्याम से कहा कि तेल कम होने से चालान
नहीं काटा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ओवर स्पीडिंग का कट जाता है चालान? तो ये 5 ऐप्स सेव करेंगे आपके रुपये

तेल कम होने के कारण 250 का चालान कट
सकता है

बाद में मोटर वाहन विभाग के एक अधिकारी
ने श्याम से फोन पर संपर्क किया और बताया कि गाड़ी में कम तेल होने के कारण केवल
व्यावसायिक वाहन पर ही चालान काटा जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यात्रियों को
उनके डेस्टिनेशन पर छोड़ने के लिए वाहन में पर्याप्त तेल हो. इसके लिए 250 रुपये का
चालान काटा जाता है. श्याम ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने उनका लो ऑयल चालान गलती से
काट दिया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved