दिल्ली सहित कई जगहों पर स्पीड लिमिट का पालन ना करने पर भारी ओवरस्पीडंग चालान (Overspeeding Challan) काटा जा रहा है. आज के समय में चालान से बचना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि ट्रैफिक पुलिस अब चालान काटने के लिए किसी का पीछा नहीं करते बल्कि उनकी फोटो लेते हैं जिसके बाद फोन करके उन्हें बुलाया जाता है. हर चीज का एक आसान तरीका बना दिया गया है और चालान कटने के बाद हजारों रुपये का जुर्माना देना होता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इ 5 ऐप्स की मदद ले सकते हैं और आपका पैसा बच सकता है.

यह भी पढ़ें: Satyendra Jain की गिरफ्तारी पर आया मनीष सिसोदिया का बयान, जानें क्या कहा

ऐप्स बचाएं ओवरस्पीडिंग चालान का डर

5 ऐसे ऐप्स के बारे में आपको जानना चाहिए जो आपको सड़क पर आने वाले स्पीड कैमरा के बारे में पहले ही बता दे इससे आप अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर सकते हैं और आपके हजारों रुपये बच सकते हैं.

1. रेडारबॉट-स्पीड कैमराज एंड जीपीएस: इस ऐप के जरिए आप आसानी से स्पीड कैमरा को नैवीगेट करके चालान से बच सकते हैं. कंपनी ने इस ऐप को लेकर ऐसा दावा किया है कि ये एप्लीकेशन GPS के संयोग से काम करती है और स्पीड कैमरा आने पर तुरंत आपको नोटिफिकेशन मिल जाती है. इस ऐप में आपको कई और फीचर्स मिल जाएंगे.

2. स्पीड कैमरा रेडार डिटेक्टर: ये रेडारबॉट की तरह ही काम में आता है और इसकी मदद से स्टेटिक स्पीड कैमरा, स्पीड ब्रेकर, ऊबड़-खाबड़ सड़कों और रेड-लाइट कैमरा, सबके बारे में आपको पहले ही नोटिफिकेशन के द्वारा एलर्ट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने अरेस्ट किया, जानें वजह

3. स्पीड कैमरा डिटेक्टर, जीपीएस मैप्स: इस ऐप की मदद से आप स्पीड कैमरा, लिमिट कैमरा और रोड एक्सीडेंट के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसमें आप खुद से गूगल मैप भी एड कर सकते हैं और इस ऐप के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है.

4.वेज: ये ऐप भी कैमरा डिटेक्टक के साथ आपको रोड की सभी जानकारियां देगा. जिसमें आप ट्राफिक, बंद रोड, स्पीड कैमरा की जानकारी पहले से पता कर सकते हैं.

5. स्पीड कैमरा- रेडार डिटेक्टर, पुलिस कैमरा: इस एप में स्पीड रेडार, स्पीड कैमरा और पुलिस कैमरा के बारे में रियल-टाइम से आप एलर्ट हो सकते हैं फिलहाल इस ऐप को बहुत कम लोग चलाते हैं.

यह भी पढ़ें:  इन गर्मियों में घूम आएं ये 5 जगहें, दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे दूर