Home > बिना ATM Card से कैसे निकाल सकते हैं पैसे? इन स्टेप को करें फॉलो
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

बिना ATM Card से कैसे निकाल सकते हैं पैसे? इन स्टेप को करें फॉलो

अगर आप कभी अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल जाते हैं और आपको एटीएम से कैश निकालना हो तो इसके लिए आप यहां बताए तरीके को अपनाएं.

Written by:Kaushik
Published: November 13, 2022 06:34:49 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में अधिक लोग कैश निकालने के लिए ATM का प्रयोग करते हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप बिना एटीएम कार्ड (ATM Card) होने पर भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है. यदि नहीं पता है तो इस लेख के जरिए इसी के बारे में बताएंगे. यदि आप कभी अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल जाते हैं तो अगर आपको एटीएम से कैश (Cash) निकालना हो तो इसके लिए आप यहां बताए तरीके को अपनाएं.

यह भी पढ़ें: Credit Card को बंद या कैंसिल करने के लिए इन तरीकों का करें इस्तेमाल, जानें प्रॉसेस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीआई ने पहले से कई कामों को सरल बना दिया है. इसके अतिरिक्त NPIC यूपीआई को लागू करता है और यूपीआई के माध्यम से लोगों को ATM से कैश निकालने की परमिशन देता है. इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल सुविधा लोगों को एटीएम से पैसे निकालने की अनुमति देती है. चाहे उनके पास एटीएम कार्ड न हों.

यह भी पढ़ें: बदलना चाहते हैं अपने Bank Branch, तो घर बैठे-बैठे फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ज़ी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, UPI कैश निकालने के लिए किसी भी UPI भुगतान सेवा प्रदाता ऐप जैसे PhonePe, Paytm और GooglePay और अन्य UPI ऐप के द्वारा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Online Transaction करने में आ रही है दिक्कत, तो इन उपायों से मिनटों में हो जाएगी ठीक!

इन स्टेप्स को करें फॉलो

-सबसे पहले ATM मशीन पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का ऑप्शन को चुनें. इसके बाद UPI विकल्प सेलेक्ट करें.

-अब एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड नजर आएगा. इसके बाद आप स्मार्टफोन में यूपीआई एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर एटीएम मशीन की स्क्रीन का क्यूआर कोड को स्कैन करें.

यह भी पढ़ें: ICICI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर, इस पेमेंट पर देना होगा 1 प्रतिशत का चार्ज

-अब अपना यूपीआई पिन नंबर डालें और ‘हिट प्रोसीड’ बटन पर क्लिक करें. तो प्रकार से आप एक बार में 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. बता दें कि बैंक यूपीआई के माध्यम से एटीएम से कार्डलेस नकद निकासी के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved