Home > Post Office की शानदार योजनाएं, जो ब्याज के मामले में देती हैं बैंक को मात
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Post Office की शानदार योजनाएं, जो ब्याज के मामले में देती हैं बैंक को मात

  • बैंक की तुलना में डाकघर की योजनाओं में मिल रहा है अच्छा ब्याज
  • रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना एक बेहतरीन विकल्प है
  • सुकन्या समृद्धि योजना की मदद से बच्चियों का भविष्य बनता है बेहतर

Written by:Ashis
Published: June 30, 2022 12:52:58 New Delhi, Delhi, India

आज के दौर में हर कोई चाहता है कि वह कहीं ऐसी
जगह पर अपने पैसों का निवेश करे, जहां उसे उसके धन पर अच्छा ब्याज मिल सके. ऐसे
में लोग बैंक और डाकघर का सहारा ज्यादा लेते हैं, क्योंकि इन जगहों पर पैसा काफी
सेक्योर रहता है और ठीक ठाक रिटर्न भी मिलता है. लेकिन वर्तमान स्थिति की अगर बात
की जाए तो आज डाकघर की स्कीमों में पैसा लगाना बैंको के मुकाबले काफी अच्छा
विकल्प बन गया है. दरअसल
आपको बता दें कि आरबीआई ने पिछले बीते महीनों में रेपो रेट में 90 बीपीएस की
बढ़ोत्तरी की है. इसके चलते बैंको और डाकघरों ने कम अवधि की जमा योजनाओं पर ब्याज
की दर में बढ़ोत्तरी कर दी है. लेकिन अगर बैंक और डाकघर की स्कीमों की योजनाओं में
तुलना की जाए, तो डाकघर में काफी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है. तो चलिए आपको डाकघर
की कुछ अच्छी योजनाओं के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें:पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नहीं है तोड़, कुछ साल में ही डबल हो जाता है निवेश

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya
Samriddhi Scheme)

यह योजना खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर
बनायी गयी है, जो लोग अपनी बेटियों के लिए सेविंग करना चाहते हैं. इस योजना के लिए
भी कुछ नियम कानून बनाए गए हैं. जैसे बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होनी
चाहिए. एक लड़की के नाम से सिर्फ एक खाता ही मान्य है. बेटियों की संख्या दो से
ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं इस योजना के तहत 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख तक की
राशि से खाता खोला जा सकता है. इस योजना की भी मैच्योरिटी अवधि 15 साल रखी गयी है.
इस योजना के तहत भी आपको इनकम टैक्स में छूट दी जाती है.

यह भी पढ़ें:Post Office की धांसू योजना में रोज करें 50 रुपये का निवेश, मिलेंगे 35 लाख

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) एक
सरकार समर्थित बचत योजना है जो 60 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय निवासियों के लिए
बनाई गयी है. चूंकि SCSS सरकार
समर्थित लघु बचत योजना है, यह
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय निवेश विकल्पों में से एक मानी
जाती है. इस योजना के तहत लगभग 7.2 % प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जाता है. इसके अलावा इनकम टैक्स में भी छूट
मिलती है. इसलिए यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्वेस्टमेंट का अच्छा विकल्प
है.

यह भी पढ़ें:Post Office की यह स्कीम हर महीने देगी तगड़ा रिटर्न, जानें पूरी जानकारी

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (Public
Provident Fund Account)

जो भी लोग लौंग टर्म इन्वेस्टमेंट के इच्छुक
हैं उनके लिए यह योजना काफी अच्छी योजना है. यह काफी लोकप्रिय योजना है. इस योजना
में कोई भी वयस्क नागरिक 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये से पीपीएफ खाता खोल सकता
है. पीपीएफ योजना की मैच्योरिटी अवधि 15 साल की होती है. वहीं आपको बता दें कि पीपीएफ
योजना में निवेशकों को 7.1 फीसदी वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मुहैय्या कराया जाता
है. पीपीएफ अकाउंट में निवेश करने से पहले आपको डाकघर में किसी एजेंट से मिलकर
इसके सभी नियम शर्तो को जान लेना आवश्यक है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved