Home > EPFO: अगर आप पीएफ अकाउंट UAN नंबर भूल गए हैं तो न हो परेशान, ऐसे लगाएं पता
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

EPFO: अगर आप पीएफ अकाउंट UAN नंबर भूल गए हैं तो न हो परेशान, ऐसे लगाएं पता

अगर आप अपना पीएफ अकाउंट UAN नंबर भूल गए हैं. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. घर बैठे आप यहां बताए स्टेस्प को फॉलो करके अपना यूएएन नंबर पता लगा सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 08, 2022 09:10:08 New Delhi, Delhi, India

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) अपने सभी कर्मचारियों को PF की सुविधा देता है. हर सैलरीड व्यक्ति की इनकम एक हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता हैं. प्रत्येक पीएफ अकाउंट होल्डर (PF Account Holder) को आधार के जैसे ही 12 अंक का एक यूनिक यूएएन नंबर मिलता है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) भी कहा जाता है. इस नंबर के माध्यम से आप अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) के बैलेंस को चेक कर सकते हैं और ब्याज की डिटेल भी ले सकते हैं.

यह भी पढें: Income Tax 2022: क्या अभी तक आपने नहीं भरा है इनकम टैक्स? तो जान लें ये जरूरी बातें

पीएफ खाते की डिटेल्स लेने के लिए ईपीएफओ (EPFO) खाताधारकों को यूएएन नंबर को एक्टिवेट करने की जरुरत होती है. इसके बाद ही आप पीएफ खाते की कई सेवाओं का ऑनलाइन फायदा उठा सकते हैं.परंतु कई बार UAN नंबर एक्टिवेट (UAN Number Activate Process) करने के बाद भी लोग यूएएन भूल जाते हैं, जिसकी वजह से आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढें: Diwali से पहले शुरू करें ये धांसू Business, कमाई होगी इतनी कि गिनते रह जाएंगे नोट!

कोई कर्मचारी अपनी जॉब को चाहे कितनी भी बार बदल लें. लेकिन उसका UAN नंबर हमेशा एक ही रहता है. ऐसे में यह नंबर प्रत्येक कर्मचारी के पास होना चाहिए. यदि आप अपना UAN भूल गए हैं. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. घर बैठे आप यहां बताए स्टेस्प को फॉलो करके अपना यूएएन नंबर पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं यूएएन नंबर पता लगाने का प्रोसेस-

यह भी पढें: सुबह नाश्ते में खाने वाली इस चीज का शुरू करें Business, रोज होगी 4000 की कमाई!

इस तरह UAN नंबर घट बैठे पता लगाएं

-सबसे पहले आप UAN नंबर पता लगाने के लिए सबसे पहले आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर क्लिक करें.

-अब आगे आपको Home Page पर For Employees सेक्शन को चुनें और Services सेक्शन में जाकर Member UAN/Online Service विकल्प को चुनें.

-अब आपके सामने एक पेज ओपन जिस पर Know your UAN विकल्प को चुनें.

-इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें Registered Mobile Number और कैप्चा दर्ज करें.

यह भी पढें: 

-इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेबसाइट पर दर्ज करें.

-अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, पीएफ मेंबर आईडी, आधार नंबर, पैन नंबर और DOB दर्ज करें।

-इसके बाद फिर Show My UAN पर क्लिक करें.

-अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर UAN नंबर भेज दिया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved