कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों को ई-नॉमिनेशन करने की राय दी है. इसके तहत कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. यह विशेष रूप से महिला कर्मचारियों को समान रूप से फायदा देता है, जिन्हें शारीरिक अक्षमता की वजह से अपनी वर्तमान जॉब छोड़नी पड़ी थी. वहीं ईपीएफओ (E-Nomination File Steps) ने अब ई-नामांकन करना भी अधिक जरुरी बताया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का कहना है कि ई-नॉमिनेशन फाइल (E-Nomination File) करने की कोई डेडलाइन नहीं है.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती, चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट प्राइस

ई-नॉमिनेशन के कई लाभ

-मेंबर के निधन के बाद पीएफ का ऑनलाइन भुगतान, ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट, पात्र और पेंशन नॉमिनी को 7 लाख रुपये मिलता है.

-एक ईपीएफ मेंबर को अपने नियोक्ता से पूछकर फिजिकल फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है.

-EPFO ​​UAN पोर्टल का इस्तेमाल करके अपने EPFO नामांकन को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: RBI ने FD के नियम में किया बदलाव, जानिए नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

इन बातों का रखें ध्यान

-फाइलिंग शुरू करने से पहले फैमिली के मेंबर का फोटो और आधार नंबर अपने पास तैयार रखें.

-केवल वह सदस्य जिसके पास पति या पत्नी या बच्चे नहीं हैं. पेंशन अंशदान के लिए किसी व्यक्ति को नामित कर सकता है.

-अगर कोई पति या फिर पत्नी नहीं है और कोई संतान नहीं है. तो सिर्फ पेंशन नामांकन लिंक ओपन हो जाएगा और मेंबर एक व्यक्ति को नामांकित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: होम लोन से लेकर पर्सनल लोन और ऑटो लोन सभी हो सकते हैं महंगे, बढ़ेंगी लोगों की मुश्किलें

ऐसे करें E-Nomination

– सबसे पहले आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं > सेवाएं (Services) > कर्मचारियों के लिए (For Employees)> सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा (Member UAN/ Online Service) पर क्लिक करें.

– अब आप यूएएन और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.

– इसके बाद मैनेज टैब के अंतर्गत ‘ई-नॉमिनेशन’ चुनें.

– Provide details स्क्रीन पर दिखाई देगा. ‘Save’ के साथ आगे बढ़ें.

– पारिवारिक जानकारी को अपडेट करने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक करें.

– ‘पारिवारिक विवरण जोड़ें’ पर क्लिक करें. एक से ज्यादा नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं.