Home > Phone Pe और Paytm से करते हैं रिचार्ज? तो इन बातों को जरूर जान लें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Phone Pe और Paytm से करते हैं रिचार्ज? तो इन बातों को जरूर जान लें

  • फोन पे हर रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फीस के नाम पर 1-2 रुपये चार्ज कर रहा है.
  • पेटीएम अपने हर रिचार्ज पर सरचार्ज के नाम पर 1-6 रुपये की वसूली कर रहा है
  • महीने भर की राशि चेक करने पर पता चलेगा कि कितना लगा कुल सुविधा शुल्क

Written by:Ashis
Published: July 23, 2022 03:13:19 New Delhi, Delhi, India

आज का जमाना डिजिटल जमाना है. शॉपिंग से लेकर
पेमेंट तक सब कुछ डिजिटल हो गया है. अगर आप भी पेमेंट करने के लिए डिजिटल पेमेंट
ऐप पेटीएम (Paytm) और
फोनपे (PhonePe) का
इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. दरअसल, पेटीएम और फोनपे आपसे मोबाइल र‍िचार्ज
या बिल पेमेंट के लिए प्लेटफॉर्म फीस या कनव‍िन‍िएंस फीस के नाम पर अच्छी खासी
वसूली कर रहे हैं और सबसे कमाल की बात यह है कि बहुत सारे लोगों को तो यह बात पता
भी नहीं है.

जी हां, अक्सर लोग पेमेंट करते समय भी इस समय का ध्यान नहीं देते हैं
और कुछ राशि उसमें ऐड कर दी जाती है. अगर आप महीने भर का एक साथ एक्स्ट्रा मनी
देखें तो आपको पता लग जाएगा कि आपको कुल कितने की चपत लग रही है.

यह भी पढ़ें:IRCTC: प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म, चाय-पानी हुआ सस्ता

Phonepe ऐप पर लगने वाला एक्स्ट्रा चार्ज

फोन पे अपने यूजर्स से किसी भी रिचार्ज पर
प्लेटफॉर्म फीस के नाम पर एक्स्ट्रा पैसा वसूल कर रहा है. जी हां हर रिचार्ज पर
फोन पे 1 से 2 रुपये तक प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रहा है. चाहे आप का पेमेंट करने
का माध्यम कुछ भी हो (यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड
और फोनपे वॉलेट) यह चार्ज लगना अनिवार्य है. अब अगर आप इस चीज को चेक करना चाहते
हैं, तो आप तुरंत कोई रिचार्ज करके चेक कर सकते हैं. आपको फाइनल बैलेंस में
प्लेटफॉर्म फी शो हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:Petrol Pump पर ये सुविधाएं मिलती हैं बिल्कुल मुफ्त, आपको पता होना है जरूरी

Paytm ऐप
पर लागू एक्स्ट्रा चार्ज

वहीं अगर बात की जाए Paytm ऐप यूजर्स की तो इस ऐप ने भी अपने
यूजर्स से कुछ समय से मोबाइल रिचार्ज या बिल पेमेंट्स करने पर सरचार्ज लेने की
शुरूआत कर दी है. मोबाइल रिचार्ज पर यह दर कंपनी की तरफ से 1 से 6 रुपये के बीच ली
जा रही है. यह एक्स्ट्रा फीस हर तरह के पेमेंट मोड पर ( पेटीएम वॉलेट बैलेंस, पेटीएम पोस्टपेड, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट
कार्ड ) पर ली जा रही है. हालांकि आपको बता दें कि यह सरचार्ज हर उपभोक्ता के लिए
लागू नहीं है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved