Home > इस योजना में प्रतिमाह डाले 210 रुपये, 60 साल के बाद सालाना 60 हजार की कमाई
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस योजना में प्रतिमाह डाले 210 रुपये, 60 साल के बाद सालाना 60 हजार की कमाई

रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना बहुत फायदेमंद रहती है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: June 27, 2022 12:15:38 New Delhi, Delhi, India

रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने कई पेंशन प्लान शुरू किए हैं. इनमें से एक है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana). मोदी सरकार ने साल 2015 में अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 40 साल तक की उम्र का व्यक्ति भी इसमें अपना खाता खुलवा सकता है. ये योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बहुत फायदेमंद रहती है.

यह भी पढ़ें: इस कागजात के होने पर ही मिलेगा पीएम किसान निधि का लाभ,जल्द ही कर लें इंतजाम

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार (Central Government) की लोकप्रिय पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना के तहत व्यक्ति को हर महीने सिर्फ 210 रुपये जमा करने पर 60 साल के बाद 60 हजार रुपये  सालाना पेंशन मिल सकती है.

18 से 40 वर्ष के बीच की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है. उसके पास बैंक खाता होना चाहिए. बता दें कि ये योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Scheme: जमा करें सिर्फ ये डॉक्यूमेंट, अकाउंट में आएंगी डबल किस्त

अगर अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत 18 साल का कोई व्यक्ति हर महीने 42 रुपये जमा करता है तो 60 साल की उम्र में उसे हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. वहीं, अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में हर महीने 210 रुपये जमा करता है तो 60 साल के बाद उसे हर महीने 5000 रुपये की पेंशन मिलती है.

यह भी पढ़ें: Post Office की धांसू योजना में रोज करें 50 रुपये का निवेश, मिलेंगे 35 लाख

हालांकि उम्र के साथ प्रीमियम की राशि में इजाफा होता है. अगर कोई व्यक्ति 40 की उम्र में अटल पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने के लिए हर महीने 291 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा जबकि 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के लिए उसे हर महीने 1454 रुपये जमा कराने होंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के प्रीमियम पर आयकर की धारा 80CCD के तहत टैक्स का लाभ मिलता है. धारा 80CCD के तहत कटौती की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये है. इसमें 50 हजार की अतिरिक्त कटौती का लाभ भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: बच्चे का 10 साल की उम्र में खुलवा दें खाता, मिलेंगे 25000 रुपये

कैसे करें अटल पेंशन योजना के लिए अप्लाई

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सरकारी एजेंसी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक स्थाई पेंशन योजना शुरू करने के लिए कोई भी व्यक्ति आधार केवाईसी से जुड़ सकता है. पहले ये सुविधा नहीं थी.

यह भी पढ़ें: Post Office की यह स्कीम हर महीने देगी तगड़ा रिटर्न, जानें पूरी जानकारी

इसमें पैसा जमा कराने वाले व्यक्ति को 60 साल की उम्र के बाद फिक्स्ड पेंशन या अंशधारक की मृत्यु के बाद जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन मिलती है. इसके अतिरिक्त अंशधारक के 60 साल का होने तक कुल जमा पेंशन फंड नॉमिनी को वापस करने की भी व्यवस्था है. वहीं, अगर दोनों यानी सब्सक्राइबर और जीवन साथी की मृत्यु हो जाए तो उस हालात में  नॉमिनी को पेंशन मिलेगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved