केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) चला रखी है. इस योजना में भारत के करोड़ों किसानों को सरकार आर्थिक मदद के रूप में हर साल 6000 रुपये देती है. ये पैसे तीन किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं. कुछ समय पहले किसानों के अकाउंट में 11वीं किस्त ट्रांसफर की गई है.

यह भी पढ़ें: इन किसानों को सरकार देगी 1 लाख रुपये इनाम, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

जी न्यूज़ के अनुसार, पीएम किसान योजना में फिर बड़ा बदलाव हुआ है. अब पीएम किसान योजना में रजिस्‍ट्रेशन के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. यदि आप भी किसान योजना के लाभार्थी है. तो जल्द ही राशन कार्ड बनवा लें. राशन कार्ड नंबर पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज करना अब जरूरी हो गया है. आपको रजिस्‍ट्रेशन के समय राशन कार्ड नंबर देना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड की अनिवार्यता के साथ ही रजिस्‍ट्रेशन के समय डॉक्यूमेंट की केवल सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर पोर्टल पर अपलोड भी करनी होगी. इसके अलावा किसानों के लिए ekyc भी जरूरी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी हैं ‘जनधन खाताधारक’ तो सरकार आपको देने वाली है इतना बड़ा फायदा!

रजिस्‍ट्रेशन में नहीं होगी गड़बड़ी

इसके तहत अब बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खतौनी और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता भी खत्‍म कर दी गई है. इन दस्‍तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर किसानों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इससे किसानों की समय की बचत होगी. इसके साथ ही नई व्यवस्था में योजना को अधिक पारदर्शी भी बनाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: केंद्र ने 10 करोड़ किसानों के खातों में डाले पैसे, जानें किसे नहीं मिला

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है. क्योंकि सरकार डीबीटी के माध्यम से किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है.

बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य है.

आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके बिना आप इस योजना का फायदा नहीं ले पाएंगे.

पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

आधार को लिंक करने के लिए आप Farmer Corner के ऑप्शन पर जाएं

इसके बाद आप Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को क्लिक कर अपडेट करें.

यह भी पढ़ें: PM Kisan: लिस्ट में नाम नहीं होने पर इस नंबर पर करें कॉल,जल्द मिलेगा पैसा!

किसानों के खाते में आएंगे 4 हजार रुपये?

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत जिन किसानों के अकाउंट में इस योजना की 11वीं किस्त नहीं आई है. उन्हें अब 12वीं किस्त के साथ पिछली राशि भी प्राप्त होगी. किसानों को अब 4000 रुपये मिलेंगे. बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है. यदि आपके अप्लाई को स्वीकार किया गया हैऔर किसी वजह से आपकी 11वीं किस्त अटकी है. तो आपको एक साथ 4000 रुपये मिलेंगे.