Home > WhatsApp के इस धाकड़ फीचर से Contact से सर्च कर सकेंगे ग्रुप, जानें डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

WhatsApp के इस धाकड़ फीचर से Contact से सर्च कर सकेंगे ग्रुप, जानें डिटेल्स

लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है. इसी कड़ी में व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट नेम्स ग्रुप्स सर्च नाम का फीचर अब लोगों के लिए जल्द ही उपलब्ध हो सकता है.

Written by:Vishal
Published: December 15, 2022 09:22:27 New Delhi, Delhi, India

WhatsApp Groups Search Via Contact Names Feature: लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) होने यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर्स और अपडेट लाता रहता हैं. ये सभी यूजर्स के लिए एक नया अनुभव और ऐप को चलाने का मजा दोगुना कर देते हैं. इस बार कंपनी ने एक ऐसा नया फीचर (WhatsApp New Features) रोल आउट कर दिया है, जो यकीकन काफी मजेदार रहेगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp का कमाल का है ये फीचर, प्राइवेसी बनाए रखने के लिए करें ये काम

WhatsApp पर रोल आउट हुआ ये नया फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर कॉन्टैक्ट नेम डालकर ग्रुप सर्च (WhatsApp Groups Search Via Contact Names Feature) करने की सुविधा दी जाएगी. WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो ये फीचर कुछ यूजर्स को लेटेस्ट WhatsApp डेस्कटॉप अपडेट इंस्टॉल करने के बाद दिखाई देगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp लाने जा रहा है 21 नए इमोजी, नए स्किन टोन को किया जाएगा ऐड

(WhatsApp Contact Names Groups Search) व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट नेम्स ग्रुप्स सर्च 

नई सुविधा के साथ यूजर्स खोज बार (WhatsApp Search Bar) में अपना नाम दर्ज करके संपर्क के साथ अपने हाल के सभी समूहों की एक सूची प्राप्त कर सकते हैं. ये उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो प्लेटफॉर्म पर कई समूहों में शामिल हुए हैं और किसी स्पेसिफिक कॉन्ट्रैक्ट के साथ समूह का नाम याद नहीं रखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इसे आने वाले दिनों में इसे और लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर फ्री मिलेगा क्रेडिट स्कोर डिटेल, CIBIL Score आसानी से चेक करें

(WhatsApp Mute Shortcut Group Chat) व्हाट्सऐप म्यूट शॉर्टकट ग्रुप चैट

पिछले महीने व्हाट्सऐप कथित तौर पर व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा के भविष्य के अपडेट के लिए ग्रुप चैट के लिए म्यूट शॉर्टकट पर काम कर रहा था. बता दें कि म्यूट शॉर्टकट ग्रुप चैट में सबसे ऊपर नजर आएगा और ग्रुप में आने वाले संदेशों की सूचनाओं को अक्षम करने में यूजर्स की सहायता करेगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved