Home > WhatsApp के नए फीचर से लंबी चैट में भी ढूंढ लेंगे पुरानी मैसेज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

WhatsApp के नए फीचर से लंबी चैट में भी ढूंढ लेंगे पुरानी मैसेज

  • WhatsApp में कभी कभी मैसेज खोज पाना बहुत मुश्किल हो जाता है
  • कई बार हमे किसी खास मैसेज को खोजने के लिए घंटों बर्बाद करने पड़ते हैं
  • WhatsApp के इस नए फीचर से लोगों को काफी सहुलियत हो जाएगी

Written by:Ashis
Published: July 25, 2022 07:40:55 New Delhi, Delhi, India

WhatsApp ऐप
ने आज करीब करीब हर व्यक्ति के मोबाइल में अपनी जगह बना ली है. इस ऐप का इस्तेमाल
लोग चैट, बिजनेस, फोटो वीडियो आदान प्रदान व पेमेंट के लिए करते हैं. ऐसे में WhatsApp भी अपने यूजर्स
का काफी ख्याल रखता है और समय समय पर नए नए फीचर्स को ऐड करते हुए लोगों को
सहुलियत प्रदान करता है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर हमारी चैट्स का डेटा लगातार
बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुरानी चैट से कोई मैसेज अगर मिस हो जाए, तो उस खास
मैसेज को खोजना समंदर में सुई खोजने के समान होता है और जिसके चलते लोगों को बहुत
दिक्कत हो जाती है. लेकिन आपको बता दें कि WhatsApp इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके
आने से आपकी यह समस्या चुटकियों में खत्म हो जाएगी. दरअसल WhatsApp एक नया अनरीड
चैट फिल्टर (unread chat filter) ला रहा है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर मीडिया प्रॉब्लम से हैं परेशान, तुरंत इस तरीके से कर लें ठीक

WhatsApp के
चैट फिल्टर की वर्किंग प्रॉसेस

WhatsApp के
इस फीचर की वर्किंग प्रॉसेस की बात करें, तो इस पर किसी खास कीवर्ड को खोजने के
लिए एक सर्च बार दिया गया है. जिसमें बहुत से फिल्टर जैसे- Photos, Videos, Links, आदि
पहले से दिए गए हैं. WABetaInfo
की रिपोर्ट्स की मानें, तो अब फ़िल्टर के रूप में Unread सिलेक्ट करने का
ऑप्शन भी यूजर्स को दिया जाएगा. यह सिर्फ उन मैसेज्स को शो करेगा, जिन्हें पहले पढ़ा
नहीं गया होगा.

यह भी पढ़ें: Trai का ये फीचर कर देगा Truecaller की छुट्टी! कॉल आते ही दिख जाएगा Biodata

एंड्रॉयड के बीटा वर्जन के साथ फीचर की वापसी

आपको बता दें कि यह फीचर पहली बार ऐड नहीं हो रहा
है, बल्कि यह पहले आ चुका है. इससे पहले बीटा वर्जन में यह फीचर लाया गया था, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे बाद में कंपनी
के द्वारा हटा लिया गया. वहीं अब WhatsApp के
द्वारा एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में यह फीचर फिर से आने जा रहा है. माना जा रहा है
कि इसके आने से यूजर्स को मैसेज खोजने में काफी सहुलियत हो जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved