Home > WhatsApp यूजर्स अब ग्रुप्स में जोड़ सकेंगे इतने लोग, जानें फीचर की डिटेल्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

WhatsApp यूजर्स अब ग्रुप्स में जोड़ सकेंगे इतने लोग, जानें फीचर की डिटेल्स

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है. अब खबर मिल रही है कि आप व्हाट्सऐप ग्रुप में 500 से ऊपर लोगों को जोड़ सकते हैं. अभी जानिए फीचर की डिटेल्स.

Written by:Vishal
Published: June 10, 2022 09:45:35 New Delhi, Delhi, India

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) चलाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप बड़े ग्रुप बनाने और उनसे जुड़ने की क्षमता को बढ़ा रहा है. इसका मतलब है कि अब आप एक व्हाट्सऐप ग्रुप में 512 पार्टिसिपेंट्स को जोड़ सकते हैं. अभी तक ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. जो लोग अनजान हैं, उनके लिए इस साल की शुरुआत में कंपनी द्वारा बड़े ग्रुप बनाने की सुविधा की घोषणा की गई थी. इसके अलावा मैसेज रिएक्शन, वॉयस कॉल के लिए नया यूजर इंटरफेस, ग्लोबल वॉयस नोट प्लेयर और अन्य कई सुविधाएं भी शामिल थी.

यह भी पढ़ें:  WhatsApp पर आने वाले हैं ये 5 धांसू फीचर्स, यहां जानें कैसे करेंगे काम

ये सुविधा आज अधिकांश यूजर्स के लिए जारी की गई है. यदि आपने अभी तक ये सुविधा प्राप्त नहीं की है तो संभवत: आपको अगले 24 घंटों के अंदर मिल जाएगी. ये वेरीफाई करने के लिए कि आपको नई सुविधा मिली है या नहीं. आप एक समूह बनाने का प्रयास कर सकते हैं. अगर आपको ये सुविधा मिल गई होगी तो आप एक ग्रुप में 512 पार्टिसिपेंट्स को जोड़ पाएंगे.

यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, जिसपर WhatsApp ने 16 लाख अकाउंट बंद किए

व्हाट्सऐप यूजर्स को इस फीचर के अलावा भी एक और फीचर मिलेगा. कंपनी कम्युनिटीज फीचर को भी रोल आउट करने की तैयारी कर रही है. ये फीचर पिछले कुछ समय से डेवलपमेंट में है. व्हाट्सऐप ने पहले ही इस फीचर के बारे में खुलासा कर दिया था.

यह भी पढ़ें: WhatsApp अब दे रहा है पैसा कमाने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

इस फीचर के बारे में कंपनी ने बताया था कि ये फीचर यूजर्स को एक छतरी के नीचे अलग-अलग ग्रुप्स को एक साथ लाने की अनुमति देगा. ये एडमिंस को कई ग्रुप्स पर बेहतर नियंत्रण रखने की अनुमति देगा. इसके अलावा ये फीचर पार्टिसिपेंट्स को पूरे कम्युनिटी को भेजे गए अपडेट प्राप्त करने की भी अनुमति देगा.

यह भी पढ़ें: कोई और तो नहीं पढ़ रहा WhatsApp पर आपकी पर्सनल चैट? इस तरह पता लगाएं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved