Home > फ्री में पाना चाहते हैं OTT सब्सक्रिप्शन? Netflix, Amazon, Hotstar का इन तरीकों से उठा सकोगे मजा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

फ्री में पाना चाहते हैं OTT सब्सक्रिप्शन? Netflix, Amazon, Hotstar का इन तरीकों से उठा सकोगे मजा

  • आप कुछ आसान तरीकों से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.
  • जियो, एयरटेल, वोडाफोन के रिचार्ज प्लान की मदद से सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
  • सब्सक्रिप्शन की सुविधा पोस्टपेड और प्रीपेड  दोनों  सिमों पर मिलेगी.

Written by:Vishal
Published: October 27, 2021 03:32:08 New Delhi, Delhi, India

आज के दौर में ऐसा देखा जाता है कि अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन में ही मूवी, टेलिविजन शोज, क्रिकेट मैच आदि चीजें देखना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोगों का टेलीविजन से कनेक्शन कट चुका है. इसका मेन कारण है ओटीटी प्लेटफॉर्म्स. इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको बहुत सारा कंटेंट देखने को मिलेगा लेकिन आपको बता दें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वही लोग कंटेंट देख सकते हैं जो इनकी सब्सक्रिप्शन लेंगे और सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको एक मिनिमम राशि का भुगतान करना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः Phonepe यूजर्स के लिए जरूरी खबर, आप भी करते हैं इस ऐप से रिचार्ज तो जान लें ये नियम

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भुगतान बहुत लोगों के लिए महंगा पड़ता है. सभी लोग सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शंस नहीं ले सकते लेकिन अगर आप स्मार्ट तरीके से चलेंगे तो आप बेहद मामूली खर्च में अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का आनंद ले सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो, एयरटेल, वीआई का कोई ना कोई सिम कार्ड तो आपके घर वालों के पास होगा ही. कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट के लिए जब हम रिचार्ज करवाते हैं उस समय ये कंपनी कुछ प्लांस पर आपको महीने का या साल भर का ओटीटी सब्सक्रिप्शन देते हैं. ज्यादातर व्यक्ति इन्हीं रिचार्ज प्लान से ओटीटी की सब्सक्रिप्शन पा लेते हैं और उसका भरपूर आनंद लेते हैं. इनमें आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार और जी 5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मेंबरशिप मिल सकती है. सब्सक्रिप्शन के यह प्लान आपको प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में मिलेंगे.

यह भी पढ़ेंः PhonePe यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब Mobile Recharge पर देना होगा शुल्क

जियो का प्लान

यदि आप जियो का कोई भी रिचार्ज करवाते हैं तो आपको ‘जियो सिनेमा’ एक्सप्रेस की सर्विस मिलेगी ही मिलेगी. बता दें कि जियो सिनेमा के माध्यम से आप दुनिया भर की बहुत सारी फिल्में देख सकते हैं. यहां आपको दूसरे प्लेटफार्म के कंटेंट भी मिल जाएंगे. जीयो के 499 या उससे ऊपर के रिचार्ज करवाने पर आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का 1 साल का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. समय के साथ-साथ दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी ऐसे ऑफर्स लाते रहते हैं. अभी जाइए और अपनी पसंद का कोई प्लान चेक करिए.

यह भी पढ़ेंः Redmi Note 11 Series: 28 अक्टूबर को दस्तक देंगे तीन रेडमी फोन, जानें Specifications और Price

अगर बात करें जियो पोस्टपेड की तो उसमें 399 रुपये की बिल साइकिल से आप बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फायदा उठा सकते हैं. 399 रुपये की बिल साइकिल में आपको एक साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन मिलेगी और आप इनका भरपूर आनंद उठा सकते हैं. ओटीटी की सदस्यता एडिशनल होती है. बाकी चीजें प्लान के हिसाब से जो मिलती है वो मिलेंगी ही.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp ने किया कॉल फीचर में बदलाव, जानें डिटेल्स

एयरटेल का प्लान

एयरटेल पर सिर्फ 89 रुपये के प्लान पर आपको ओटीटी सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करवाई जा रही है. अमेज़ॉन प्राइम वीडियो और डिजनी प्लस हॉटस्टार की अलग-अलग मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन को आप हासिल कर सकते हैं. अगर बात करें 499 रुपये के प्लान की तो उसमें आप अमेजॉन और डिजनी दोनों की सदस्यता को ग्रहण कर सकते हैं. तो वही पोस्टपेड के 399 रुपये के मंथली प्लान में आपको प्राइम की साल भर की सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः क्या आप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन बेच देते हैं? बेचने से पहले इन फायदों को जान लें

वोडाफोन का प्लान

एयरटेल और जियो की तरह वोडाफोन भी अपने ग्राहकों को कई सारी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सदस्यता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध करवाता है. वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स को Vi Movies ऐप के माध्यम से Voot Select और Zee5 की सब्सक्रिप्शन मिलती है. इसके अतिरिक्त अमेज़ॉन प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वोडाफोन कस्टमर अपने प्लान के हिसाब से वार्षिक सदस्यता को फ्री में पा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः BHIM, Phonepe के AutoPay के बारे में जानिए सबकुछ, दिलाएगा बार-बार पेमेंट से आजादी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved