Home > Twitter Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Twitter Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

ट्विटर पर चुटकी में अकाउंट वेरिफाइड किया जा सकता है, बशर्ते आप स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस फॉलो करें. ट्विटर पर ब्लू टिक पाने का क्या है तरीका, आइए जानते हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: November 07, 2022 05:15:45 New Delhi, Delhi, India

सोशल मीडिया (Social Media) ट्विटर (Twitter) के कई यूजर्स हैं. हर दिन यही यूजर्स कई कीवर्ड ट्रेंड भी कराते हैं और कई यूजर्स अपडेट पर अपनी राय भी देते हैं. हालांकि, ट्विटर पर बड़ी संख्या में ऐसे यूजर्स हैं जो वेरिफिकेशन या ब्लू टिक (Blue Tick) पाने के लिए बेताब रहते हैं. ब्लू टिक इन दिनों ट्विटर पर स्टेटस सिंबल भी बन गया है. अगर आप भी एक ट्विटर यूजर हैं और अपने अकाउंट में ब्लू टिक चाहते हैं तो हम आज बताएंगे आप कैसे अपने अकाउंट पर ब्लू टिक पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में Twitter पर ब्लू टिक के लिए कब से देने होंगे पैसे? जानें

ब्लू टिक पाने के लिए आप ट्विटर से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाकर अकाउंट और फिर रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आप ट्विटर के वेरिफिकेशन पेज पर पहुंच जाएंगे.

अब नीचे स्क्रॉल करें और अप्लाई नाउ पर क्लिक करें. वेरिफिकेशन प्रोसेस स्टार्ट पर क्लिक करें. अब आपको चुनना है कि आप ब्लू टिक के किस कैटेगरी में आते हैं. इसके बाद, अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए, आपको सरकार द्वारा आपको दिया गया एक आईडी कार्ड, कार्यालय से प्राप्त एक ईमेल पता, या आपके ट्विटर खाते की पुष्टि करने वाली आधिकारिक वेबसाइट का लिंक प्रदान करना होगा.

यह भी पढ़ें: Elon Musk अब Twitter पर ब्लू टिक वालों से लेंगे हर महीने 8 डॉलर, मिलेंगे ये फीचर्स

ट्विटर ने सरकार, कंपनियों, ब्रांडों और संगठनों, समाचार संगठनों और पत्रकारों, मनोरंजन, खेल और गेमिंग कार्यकर्ताओं, आयोजकों और अन्य प्रभावशाली लोगों जैसी श्रेणियां बनाई हैं. यदि आप इनमें से किसी भी श्रेणी में फिट होते हैं तो आप वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आपका Twitter अकाउंट हैं Blue Tick वेरिफाइड या कराना चाहते हैं वेरिफिकेशन, तो नया अपडेट जान लें

एक बात का ध्यान रखें कि आपका ट्विटर अकाउंट भी प्रामाणिक और सक्रिय होना चाहिए. एक्टिव का मतलब है कि आप पिछले 6 महीने से लगातार ट्वीट कर रहे हैं. आप 30 दिनों के बाद फिर से आवेदन कर सकते हैं, भले ही ट्विटर पर आपका वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दिया गया हो.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved