Home > TweetDeck: Twitter की एक और सर्विस इस्तेमाल करने के लिए चुकाने होंगे पैसे, जानिए कितना करना होगा पेमेंट ?
opoyicentral

9 months ago .New Delhi

TweetDeck: Twitter की एक और सर्विस इस्तेमाल करने के लिए चुकाने होंगे पैसे, जानिए कितना करना होगा पेमेंट ?

अब आपको TweetDeck उपयोग करने के लिए पेमेंट करना होगा. (फोटो साभार: Twitter)

अब आपको TweetDeck उपयोग करने के लिए पेमेंट करना होगा. इसको यूज़ करने के लिए सालाना 6,800 रुपये देने होंगे. भारत में एक्स प्रीमियम प्रति माह 650 रुपये चार्ज करता है.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 17, 2023 02:15:00 New Delhi

TweetDeck: यदि आप TweetDeck का उपयोग करते हैं, तो अब आपको इसका उपयोग करने के लिए पेमेंट करना होगा. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, अब आपको एलोन मस्क को सालाना 6,800 रुपये देने होंगे, तभी आप ट्वीटडेक (X Pro) का इस्तेमाल कर सकेंगे. एलोन मस्क ने जुलाई में घोषणा की थी कि ट्वीटडेक की सेवा के लिए जल्द ही पेमेंट करना होगा. उन लोगों के लिए जो नहीं जानते कि ट्वीटडेक क्या है, वास्तव में, यह एक एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से आप एक ही समय में कई अकाउंट चला सकते हैं. अब तक यह सेवा मुफ़्त थी लेकिन अब केवल वेरिफाइड लोग ही इसका उपयोग कर सकते हैं. यानि कि आपने एक्स प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में एक्स प्रीमियम प्रति माह 650 रुपये चार्ज करता है. आपको सालाना 12% की छूट मिलती है.

यह भी पढ़ें: YouTube Channel Ban: सरकार ने 8 YouTube चैनलों पर कसा शिकंजा, चुनाव से जुड़ी फर्जी खबर चलाने का आरोप

जल्द शुरू होगी ये सर्विस (TweetDeck)

जल्द ही आपको एक्स में वीडियो और वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी. इससे ऐप पर चैटिंग का अनुभव बेहतर हो जाएगा. एलोन मस्क ट्विटर (अब एक्स) को चीन के WeChat जैसा बनाना चाहते हैं. उन्होंने इसे कई बार ‘द एवरीथिंग ऐप’ के नाम से संदर्भित किया है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के 41 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने क्यों छोड़ी नौकरी!एक्स से कर सकते हैं कमाई

अब आप यूट्यूब की तरह एक्स से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. आपके अकाउंट पर 500 फॉलोअर्स रहने चाहिए. पिछले 3 महीनों में 50 लाख ट्वीट इंप्रेशन और अकाउंट वेरिफाइड होना चाहिए. ध्यान दें, इंप्रेशन केवल वेरिफाइड अकाउंट के ही गिने जाएंगे. एलोन मस्क ने जुलाई में क्रिएटर्स के साथ ऐड रेवेन्यू शेयर करने की बात शेयर की थी. बाद में उन्होंने इस कार्यक्रम को विश्व स्तर पर लॉन्च किया. भारत में अब तक कई लोगों को X लाख का पेमेंट कर चुका है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved