Home > कहीं आप भी तो Smartphone के साथ नहीं कर रहे ये गलतियां! हो सकता है ब्लास्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

कहीं आप भी तो Smartphone के साथ नहीं कर रहे ये गलतियां! हो सकता है ब्लास्ट

  • मोबाइल फोन की मेमोरी को समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए
  • कभी भी फोन का इस्तेमाल चार्जिंग के दौरान नहीं करना चाहिए
  • मोबाइल चार्जिंग के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए

Written by:Ashis
Published: November 25, 2022 09:48:49 New Delhi, Delhi, India

Smartphone Tips: अक्सर हम सभी फोन (Smartphone) की बैटरी फटने की खबरें सुनते रहते हैं. ऐसे में हर कोई मोबाइल कंपनी को जिम्मेदार ठहरा देता है. लेकिन आपको बता दें कि इस तरह की घटनाओं में कई बार गलती मोबाइल मालिक की भी होती है. अगर स्मार्टफोन (Smartphone Tips) में कोई  फॉल्ट नहीं है, तो मोबाइल यूजर की लापरवाही से भी फोन की बैटरी (Smartphone Battery Blast Reasons) फट सकती है. यूज़र की जरा सी लापरवाही कई बार हमारे लिए काफी घातक साबित हो सकती है. कई बार तो इस तरह के केस में यूज़र की जान तक चली जाती है. ऐसे में फोन का इस्तेमाल करते समय सावधानी (Smartphone safety Tips) बरतना बहुत जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी नहीं करें ये काम वरना मोबाइल से लीक हो सकती है फोटो और विडियो

मोबाइल मेमोरी को पूरी तरह से फुल रखना

हर मोबाइल फोन की अपनी क्षमता होती है. अगर उसमें जरूरत से ज्यादा चीजें भर जाती हैं, तो वह हीट होना शुरू कर देता है और अधिक हीट होने की स्तिथि में ब्लास्ट हो जाता है. इसलिए फोन की मेमोरी को 75-80 परसेंट तक खाली रखना चाहिए और फोन में मल्टीफंक्शनिंग नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Android Tips: अब बर्थडे और एनिवर्सरी पर खुद चला जाएगा मैसेज, इस फीचर का करें इस्तेमाल

किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करना

कुछ लोगों की आदत होती है कि कोई भी चार्जर मिल जाता है और वह फोन चार्ज करना शुरू कर देते हैं. हर चार्जर की क्षमता और चार्जिंग पावर अलग अलग होती है. इससे फोन चार्ज तो होता है पर उस पर अधिक दबाव बना रहता है, जिसके चलते बैटरी हीट होने लगती है और फिर फट भी सकती है. इसलिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर भूलकर भी शेयर न करें ये मैसेज, वरना हाथों में लग सकती है हथकड़ी!

मोबाइल चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल

कई बार हम लोग देखते हैं कि कुछ लोग फोन को चार्जिंग के दौरान भी यूज़ किया करते हैं. कुछ लोग तो चार्जिंग पर फोन लगाकर बात और गेम खेलते रहते हैं. ऐसा करना आपके लिए बड़ा दिक्कत भरा हो सकता है. इसलिए चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved