हम अपने फोन (Phone) में कई तरह की प्राइवेट फोटो या वीडियो रखते हैं. जरा सोचिए अगर आपके फोन से यह फोटो या वीडियो लीक (Leak) हो जाए तो क्या होगा. फोन से प्राइवेट तस्वीरें लीक होने की खबरें आती रहती हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. आज हम यहां उन कारणों पर चर्चा करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि फोन से फोटो-वीडियो (Photo and Video) लीक होने के क्या कारण है और आप इससे कैसे बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Android Tips: अब बर्थडे और एनिवर्सरी पर खुद चला जाएगा मैसेज, इस फीचर का करें इस्तेमाल

थर्ड पार्टी ऐप्स से रहें सावधान

थर्ड पार्टी मैलेशियस ऐप्स भी फोटो-वीडियो लीक में अहम भूमिका निभाते हैं. कई मैलेशियस या वायरस ऐप्स हैं जो आपसे कई अनुमतियां लेते हैं. इससे इन ऐप्स को आपकी फाइल्स का एक्सेस भी मिल जाता है. ये सभी फाइल रिमोट सर्वर पर अपलोड की जाती हैं. जहां से स्कैमर्स इन फाइलों को थर्ड पार्टी को बेच देते हैं और आपकी इमेज लीक हो जाती है.

ऐसे में जरूरी है कि आप किसी भी ऐप को हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही इंस्टॉल करें. ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसका रिव्यू जरूर चेक कर लें. थर्ड पार्टी ऐप स्टोर या वेबसाइट से बने ऐप्स में वायरस हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर भूलकर भी शेयर न करें ये मैसेज, वरना हाथों में लग सकती है हथकड़ी!

क्लाउड ड्राइव से भी हो सकता है डेटा लीक

वे इसका उपयोग Google ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स जैसे क्लाउड पर स्टोर फोटो या कोई डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए करते हैं. इससे बचने के लिए फिशिंग वेबसाइट पर कभी भी अपना डिटेल्स ना डालें, सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर मिलने वाले अननोन लिंक से सावधान रहें.

यह भी पढ़ें: रात में Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं लड़के? जानकर चौक जाएंगे आप

हैकर्स स्पाइवेयर के जरिए भी लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. स्पाइवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिससे जासूसी और दूसरों के फोन के डेटा को एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एक बार डेटा को एक्सेस कर लेने के बाद हैकर्स टारगेट को ब्लैकमेल या उनके डेटा को लीक कर देते हैं.