Home > Netflix ने नए साल से पहले दिया ग्राहकों को तोहफा, प्लान 60 प्रतिशत तक सस्ते
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Netflix ने नए साल से पहले दिया ग्राहकों को तोहफा, प्लान 60 प्रतिशत तक सस्ते

देश में OTT क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच दर्शकों को लुभाने के लिए Netflix ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय दर्शकों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा.

Written by:Sandip
Published: December 14, 2021 10:00:24 New Delhi, Delhi, India

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने ग्राहको को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है. भारत में नेटफ्लिक्स ने अपने प्लान्स को 60 प्रतिशत तक सस्ता कर दिया है. इसकी कीमत अब 149 रुपये से शुरू होती है. देश में OTT क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच दर्शकों को लुभाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है.

ऑनलाइन सामग्री एवं कार्यक्रम प्रसारित करने वाले मंच नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उसने मासिक सदस्यता शुल्क दरों में 60 फीसदी तक की कटौती की है.

यह भी पढ़ेंः इस ट्रिक से WhatsApp में शेड्यूल करें मैसेज, जानिए आसान तरीका

नई दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी. इनके तहत अब नेटफ्लिक्स मोबाइल पर 149 रुपये प्रतिमाह की दर पर मिलेगा, पहले की दर 199 रुपये प्रतिमाह थी. बेसिक प्लान अब 499 रुपये मासिक की जगह 199 रुपये पर मिलेगा.

स्टैंडर्ड प्लान 499 प्रतिमाह और प्रीमियम 649 रुपये प्रतिमाह की दर से मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं Indian Railways के मिडिल बर्थ को लेकर ये नियम

पीटीआई के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की उपाध्यक्ष कंटेंट (इंडिया) मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं के लिए अपने सभी प्लान की दरें घटा रहे हैं. यह हमारी स्थानीय और वैश्विक सभी प्रकार की सेवाओं पर लागू होगा. सर्वाधिक 60 फीसदी कटौती बेसिक प्लान में की गई है क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारे दर्शक, चाहे वह बड़े स्क्रीन पर हो या किसी भी उपकरण पर, नेटफ्लिक्स देखें.’’

आपको बता दें, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सेवाएं भारत में 2016 में शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ेंः सावधान! Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी, हैकिंग से बचने के लिए आज ही करें Update

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved