Home > जानें Aadhar से IRCTC अकाउंट लिंक करने का पूरा प्रॉसेस, मिलेगी एक महीने में 12 टिकट बुक करने की सुविधा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

जानें Aadhar से IRCTC अकाउंट लिंक करने का पूरा प्रॉसेस, मिलेगी एक महीने में 12 टिकट बुक करने की सुविधा

  • IRCTC के बदलाव के बाद आप 1 महीने में 12 टिकट बुक कर सकेंगे.
  • IRCTC के पुराने नियम में 1 महीने में 6 टिकट बुक होती थी.
  • IRCTC के नए बदलावों का लाभ लेने के लिए आधार को वेबसाइट से लिंक करें.

Written by:Vishal
Published: November 21, 2021 07:38:35 New Delhi, Delhi, India

IRCTC-Aadhar Linking: रेल की टिकट बुक करने के लिए अधिकतर लोग ऑनलाइन पोर्टल को इस्तेमाल में लेते हैं. IRCTC के नियमों के मुताबिक, एक यूजर आईडी से व्यक्ति महीने में 6 टिकट ही बुक कर सकता था लेकिन अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यात्रियों को सुविधा देते हुए इस नियम में बदलाव किया है. अब एक यूजर आईडी से आप 1 महीने में 12 ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड को IRCTC के अकाउंट के साथ जोड़ना होगा. यह प्रक्रिया आप ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकते हैं और सिर्फ कुछ ही मिनटों में आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन के बीच में ही क्यों लगते हैं AC कोच? आज जान लीजिए इसके पीछे का राज

इन स्टेप्स से करें आधार कार्ड को लिंक

1. अपने आधार कार्ड को IRCTC से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको http:/www.irtc.co.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको सारे लोग इन विवरण दर्ज करके साइन इन करना होगा.

2. अब आपको MY ACCOUNT के विकल्प पर टैप करना है और Link Your Aadhar के विकल्प को चुनना है जिसमें आपको अपने आधार कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करना होगा.

3. उसके बाद आप अलग-अलग खानों में अपना आधार नंबर और वर्चुअल आईडी जैसे विवरण को दर्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें: असुविधा के लिए खेद है! Indian Railways ने गाजियाबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया

4. इसके बाद आप चेक बॉक्स में जाकर Send OTP बटन दबाएंगे.

5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.

6. अब आपको वेरीफाई बटन पर जाकर क्लिक करना है. फिर आप आधार वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इंडियन रेलवे ने दोबारा शुरू की ये सबसे जरूरी सेवा

7. जैसे ही आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी आपका आधार IRCTC से लिंक हो जाएगा.

8. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक कंफर्मेशन लिंक भी आएगा. इतना हो जाने के बाद अब एक बार अपने अकाउंट से लॉगआउट करके फिर से लॉगिन करें.

9. अगर आप अपने आधार, केवाईसी के स्टेटस को चैक करना चाहते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट पर MY ACCOUNT ऑप्शन पर Link Your Aadhar लिंक पर जाएं.

यह भी पढ़ें: इन ट्रेनों में नहीं मिलेगा नॉनवेज खाना, जानें Indian Railways के इस फैसले के पीछे का कारण

ट्रेन की टिकट कैसे करें बुक?

ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए आप लॉग आउट करने के बाद दोबारा IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करें और फिर ट्रेन की जांच करें. अपनी पसंद की ट्रेन चुनने के बाद आप बुकिंग और पेमेंट ऑप्शन में जाएं. यहां आप अपनी पसंद की ट्रेन चुनकर सीट और क्लास का भी चुनाव कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप NEXT बटन के माध्यम से पैसेंजर पेज पर जाएंगे. जहां आपको पैसेंजर की डिटेल्स भरनी होगी. उसके बाद आप पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर सोचते हैं भारत में सिर्फ Indian Railways है तो भारी चूक कर रहे हैं, शकुंतला रेलवे के बारे में पढ़िए

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved