Home > Google Play Best of 2022: ये हैं साल 2022 के बेस्ट ऐप और गेम, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Google Play Best of 2022: ये हैं साल 2022 के बेस्ट ऐप और गेम, देखें लिस्ट

  • गूगल प्ले के बेस्ट ऐप्स और गेम्स की लिस्ट शेयर की गई है
  • यूजर च्वॉइस अवार्ड अवार्ड  के लिए मतदान करते हैं
  • इस बार यूजर चॉइस ऐप 2022 का अवॉर्ड फ्लिपकार्ट के शॉपिंग ऐप को दिया गया है

Written by:Gautam Kumar
Published: December 01, 2022 02:06:11 New Delhi, Delhi, India

गूगल (Google) प्ले स्टोर (Play Store) ने साल 2022 के बेस्ट ऐप्स के बारे में बताया है. हर साल की तरह इस बार भी बेस्ट ऐप्स और बेस्ट गेम्स को लेकर यूजर्स की पसंद की घोषणा की गई है. यूजर के वोट के माध्यम से यूजर की पसंद का चयन किया जाता है. जबकि Google Play के एडिटर्स बेस्ट लिस्ट तय करते हैं.

यह भी पढ़ें: Google Play Store से गायब हुए ये 13 खतरनाक ऐप्स, आप भी करें डिलीट वरना पड़ेगा भारी!

इस साल यूजर चॉइस ऐप 2022 का अवॉर्ड Shopping App by Flipkart को दिया गया है. यह एक सोशल ई-कॉमर्स ऐप है जो विक्रेताओं से 0% कमीशन लेता है. यह सोशल मीडिया के किसी भी यूजर को ऑनलाइन मार्केटप्लेस के उत्पाद को फिर से बेचने की अनुमति देता है.

इस प्लेटफॉर्म पर फैशन, ब्यूटी, मोबाइल, फुटवियर और एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट की डायवर्स रेंज को लिस्ट किया जा सकता है. 2022 के यूजर चॉइस गेम के लिए Angry Birds Journey को सबसे ज्यादा वोट मिले. यह गेम क्लासिक गुलेल फॉर्मूले पर काम करता है.

यह भी पढ़ें: ड़कियां रात में Google पर क्या सर्च करती हैं? लिस्ट देख उड़ जाएंगे आपके होश

Questt बेस्ट ऐप ऑफ द ईयर

Questt: Navigator for Learning को सर्वश्रेष्ठ ऐप के रूप में चुना गया है. यह ऐप AI का उपयोग कर शैक्षिक आवश्यकता को पूरा करता है. इसके अलावा, छात्रों को एक व्यक्तिगत मार्ग और गेमिफाई लर्निंग एक्सपीरिएंस दिया जाता है.

बेस्ट गेम की बात करें तो इसके लिए Apex Legends Mobile को चुना गया है. यह गेम पीसी और कंसोल के लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का मोबाइल वर्जन है. लोगों ने BeReal.com को अमेरिका में यूजर च्वॉइस ऐप के रूप में वोट दिया.

यह भी पढ़ें: Mobile में भूलकर भी डाउनलोड न करें ये 4 ऐप, वरना होगा भारी नुकसान

यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. यूजर को फ्रंट और बैक कैमरे से फोटो अपलोड करने के लिए लगातार नोटिफिकेशन दिया जाता है. urnip – Talk, chat and stream ऐप को Best for Fun कैटेगरी में चुना गया है. जबकि BabyG: Activity, Tracker, Meal ने बेस्ट हिडन जेम का पुरस्कार जीता.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved