Home > Earthquake Alert System: मोबाइल पर गूगल कैसे देगा भूकंप की चेतावनी? जानें पूरा सिस्टम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

10 months ago .New Delhi, India

Earthquake Alert System: मोबाइल पर गूगल कैसे देगा भूकंप की चेतावनी? जानें पूरा सिस्टम

गूगल भेज रहा है अलर्ट सिस्टम. (फोटो साभार: Pixabay)

पहले भूकंप आने के बारे में पता भी नहीं चलता था. अब गूगल आपको भूकंप आते ही एलर्ट भेज देगा. गूगल ने भूकंप अलर्ट सिस्टम नाम से इसे लॉन्च किया.

Written by:Sneha
Published: November 04, 2023 10:00:15 New Delhi, India

Earthquake Alert System: गूगल हर दिन नई नई चीजों को लॉन्च करता रहता है. इस बार गूगल ने लोगों की सेफ्टी के लिए एक ऐसी चीज लॉन्च की है जिससे अब लोगों को घर बैठे भूकंप एलर्ट मिलेगा. इस एलर्ट के मिलते ही आप भूकंप वाली जगह से हटकर खुले एरिया में आ सकते हैं. 3 नवंबर की रात नेपाल में भूकंप आया जिसके झटके उत्तरी भारत में देखने को मिले. दिल्ली एनसीआर, यूपी के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, उन्नाव जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत मे भूकंप एलर्ट यानी चेतावनी सेवा शुरू कर दी है. यह सेवा एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग होगी. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली से पहले तुरंत घर ले आएं ये 7 चीजें, बन जाएगी बिगड़ी किस्मत!

गूगल मोबाइल पर कैसे देगा भूकंप की चेतावनी? (Google Earthquake Alert System)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो अब आम हो चुकी है. भूकंप आते ही लोगों को समझ नहीं आता है कि उन्हें क्या करना है और वो पैनिक हो जाते हैं. ऐसे में गूगल ने लोगों की सुविधा के लिए एक उपाय निकाला है. गूगल ने जो भूकंप चेतावनी (Earthquake Alert System) लॉन्च किया है उससे प्रारंभिक चेतावनी मिलेगी और लोग खुद को सुरक्षित निकालने में सफल हो सकते हैं. भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NSC) से बातचीत करने के बाद इसे शुरू किया गया है. भूकंप का पता और अनुमान लगाने के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग हुआ है और ये हर एक एंड्राइड स्मार्टफोन पर आ रहा है.

भूकंप के झटके महसूस किये गए. (फोटो साभार: Unsplash)

एंड्रॉइड स्मार्टफोन छोटे एक्सेलेरोमीटर से लैस होता है जो मिनी सीस्मोमीटर के रूप में काम करता है. जब फोन को प्लग इन करके चार्ज किया जाता है तो यह भूकंप की शुरुआत का पता लगा सकता है. इसके साथ ही अगर भूकंप जैसे ही सेंटर वाली जगह पर आएगा तो गूगल आपको एलर्ट भेज देगा और आपको सावधान कर दिया जाएगा.गूगल दो तरह के एलर्ट भेजता है एक सावधान रहें और दूसरा एक्शन लें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि एनडीएमए और एनएससी की परामर्श के साथ आज हम भारत में एंड्राइड भूकंप एलर्ट प्रणाली शुरू की है. इसके जरिए हमारी कोशिश है कि एंड्रॉइड यूजर्स को उनके क्षेत्र में भूकंप आने की स्वचालित शुरुआती चेतावनी देना है. ये भूकंप आने से कुछ सेकेंड पहले आपको एलर्ट कर देगा और ये सिस्टम हर एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ऑटोमेटिक सेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में 40 से 45 सकेंड तक महसूस किये गए भूकंप के झटके

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved