Home > BSNL के धांसू प्लान, 197 रुपये में 150 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

BSNL के धांसू प्लान, 197 रुपये में 150 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा

BSNL ने हाल के कुछ महीनों में अपने ग्राहकों के लिए सस्ता और आकर्षक प्लान लॉन्च किया है. 197 रुपये का रिचार्ज ऐसा ही प्लान है जिससे एयरेटल, जियो से लेकर वोडा तक के प्लान सब फेल दिखेते हैं.

Written by:Sandip
Published: February 28, 2022 09:05:23 New Delhi, Delhi, India

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जहां अपने प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी की है वहीं, BSNL ने हाल के कुछ महीनों में अपने ग्राहकों के लिए सस्ता और आकर्षक प्लान लॉन्च किया है. ये ऐसे प्लान है जो सस्ता रिचार्ज देने का दावा करने वाली कंपनी Jio के लिए भी बड़ी चुनौती है. BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज ऐसा ही प्लान है जिससे एयरेटल, जियो से लेकर वोडा तक के प्लान सब फेल दिखेते हैं.

बीएसएनएल का 197 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब तक उपलब्ध सबसे आकर्षक रिचार्ज में से एक है. इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और फ्री एसएमएस का मजा मिलता है. 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

यह भी पढ़ेंः Jio से यूजर्स ने क्यों बनाई दूरी, जान लें करोड़ों ग्राहकों के जाने की असल वजह

वहीं इस प्लान में कुछ शर्ते हैं जिसके मुताबकि, 2GB डेली डेटा पहले 18 दिनों के लिए उपलब्ध होगा. उसके बाद 40 kbps पर इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. वैसे ही इस प्लान में पहले 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा. इसके बाद फोन कॉल्स करना चाहते हैं, तो आपको अपने प्लान को टॉप-अप करना होगा. हालांकि, इनकमिंग कॉल्स पूरे प्लान की वैलिडिटी (150 दिनों) के दौरान फ्री में चलती रहेंगी.

यह भी पढ़ेंः अब सालभर Netflix और Amazon Prime मिलेगा बिल्कुल मुफ्त, जानें कैसे उठाएं फायदा

197 रुपये के प्लान में सुविधाएं सिर्फ शुरुआती 18 दिनों के लिए ही मिलती है. एक बार बेनिफिट्स खत्म होने के बाद, यूजर्स इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं को जारी रखने के लिए टॉप-अप प्लान और डेटा वाउचर चुन सकते हैं. 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स बिना टॉप अप किए भी अपने बीएसएनएल नंबर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया प्लान है जो बहुत अधिक कॉल रिसीव करते हैं लेकिन खुद कोई कॉल नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Airtel का धमाका, 149 रुपये में मिलेगा 15 OTT का सब्सक्रिप्शन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved