Airtel ने अपने एक नई स्ट्रीमिंग सर्विस Xstream Premium लॉन्च हुई है. इसमें यूजर्स को 15 भारत और ग्लोब OTT की सर्विस एक प्लेटफॉर्म पर ही मिल पाती है. यह सर्विस स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी सभी जगहों पर उपलब्ध होता है. एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम की कीमत 149 रुपये है और एयरटेल कस्टमर्स के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा. इसका मतलब ये है कि यूजर्स ही इन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. चलिए बताते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.

यह भी पढ़ें; OTT की इन 5 Best Web Series में लगा एक्शन और बोल्डनेस का तड़का, एक बार जरूर देखें

Airtel का धमाकेदार प्लान क्या है?

Airtel Xstream Premium का आप सालाना सबस्क्रिप्शन भी ले सकते हैं. जिसमें 12 महीने के सबस्क्रिप्शन की कीमत 1499 रुपये होगी और इसके साथ आपको Airtel Xstream सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा. नई सर्विस असल में एयरटेल एक्सट्रीम प्लेटफॉर्म का अपग्रेड वर्जन भी मिलेगा. यूजर्स नई सर्विस के लिए एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप को Android और iOS प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करते हैं. 

एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम में अपग्रेड ऑटोमेटिक हो जाएगा. एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम में सब्सक्राइबर्स को 10,500 मूवी और शो के साथ लाइव चैनल्स का एक्सेस मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: DVD रेंट पर देने वाली कंपनी Netflix कैसे बनी करोड़ों की कंपनी, अब सब्सक्राइबर घटने से परेशान हुए मालिक

इसके साथ यूजर्स को SonyLIV, Ultra, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, Shorts TV, ManoramaMax, Shemaroo, HungamaPlay, EPICon, Docubay, DivoTV, Klikk, Nammaflix और Dollywood के लाइव चैनल का भी आनंद ले सकते हैं.

इन सभी सर्विस का अलग-अलग सबस्क्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी और एक में ही आप सभी ओटीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि Airtel Xstream पर यूजर्स को नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन नहीं मिलता है. नई सर्विस के लिए एयरटेल 2 करोड़ यूजर्स को जोड़ने का टार्गेट कंपनी ने रखा है.

यह भी पढ़ें; इन 7 ओटीटी Horror Web Series को कभी अकेले में न देखें, डर के मारे सोना हो जाएगा मुश्किल