Home > Google पर एक गलती से महिला के खाते से उड़े 2.4 लाख! भूलकर भी इन चीजों को न करें सर्च
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Google पर एक गलती से महिला के खाते से उड़े 2.4 लाख! भूलकर भी इन चीजों को न करें सर्च

अगर आप अक्सर गूगल सर्च को इस्तेमाल में लेते हैं तो आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. गूगल पर कुछ चीजों को सर्च करने से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है. चलिए डिटेल में जानते हैं.

Written by:Vishal
Published: October 29, 2022 04:06:37 New Delhi, Delhi, India

शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जो गूगल (Google) सर्च को इस्तेमाल में न लेता हो. हमें अगर किसी दुकान का नंबर चाहिए होता है तो हम तुरंत गूगल पर चेक करके नंबर निकाल लेते हैं. इसके अलावा कई अन्य कामों को भी गूगल सर्च की सहायता से किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है. मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः आपके ATM पर अब कितनी है मुफ्त सुविधा, पैसे निकालने पर बैंकों के शुल्का का नया रेट

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई (Mumbai) में 49 साल की महिला ने फूड डिलीवरी ऐप से एक आर्डर प्लेस किया. 1 हजारों रुपये के आर्डर के लिए महिला ने कई बार पेमेंट की, लेकिन पेमेंट बार-बार फेल हो रही थी. इसके बाद उन्होंने गूगल सर्च से उस दुकान का नंबर निकाला और पेमेंट के लिए कॉल किया. दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने महिला से क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी और फिर ओटीपी शेयर करने के लिए कहा. महिला ने जैसे ही ओटीपी शेयर किया उनके अकाउंट से 2,40,310 का डिडक्शन हो गया. क्रेडिट कार्ड से 2.4 लाख रुपये का डिडक्शन हुआ तो महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करके महिला के अकाउंट से 2,27,205 रुपये के डिडक्शन को रोक लिया.

य़ह भी पढ़ेंः Post Office की किस स्कीम पर कितना मिलता है ब्याज? ऐसे करें बढ़िया कमाई

अगर आप भी गूगल पर दुकान या फिर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढते हैं तो आप भी इस तरह के फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. दरअसल गूगल पर मौजूद बहुत से नंबर ऑथेंटिक नहीं होते हैं. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप किसी भी कस्टमर केयर नंबर या फिर शॉप के नंबर के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें.

यह भी पढ़ेंः Credit Card से UPI पेमेंट करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये 5 स्टेप्स, जानें कितना पेमेंट होगा फ्री

गूगल पर मौजूद नंबर्स को स्कैमर्स कर देते हैं एडिट

गूगल पर मौजूद नंबर्स को एडिट करके स्कैमर्स अपना नंबर डाल देते हैं. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि स्कैमर्स ऐसा कैसा करते हैं? बता दें कि ऐसा करना बहुत ही आसान है. इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं.

यह भी पढ़ेंः EPFO: क्या आपको भी PF अकाउंट को करना है ट्रांसफर? बस फॉलो करें ये स्टेप्स

उदाहरण के तौर पर बताएं तो मान लीजिए कि आपको किसी दुकान या फिर ऑफिस का नंबर चाहिए. इसके लिए आप सबसे पहले गूगल पर दुकान या ऑफिस को सर्च करेंगे. इसके बाद आप उस जगह को सर्च करेंगे और आपके सामने अनेक डिटेल्स खुल जाएंगी. इसके बाद आप आपको मैप पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करते ही उस दुकान या ऑफिस की डिटेल्स खुल जाएंगी. इसके बाद आपको Suggest an Edit का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करके कोई भी उस शॉप/ऑफिस के फोन नंबर को एडिट कर सकता है. स्कैमर्स भी ऐसे ही नंबर को एडिट करके अपना नंबर डाल देते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved