Home > World Cup 2023: रोहित शर्मा के सामने बड़ा असामंजस्य, Playing XI में किसे करें बाहर
opoyicentral
Opoyi Cricket

7 months ago .New Delhi, India

World Cup 2023: रोहित शर्मा के सामने बड़ा असामंजस्य, Playing XI में किसे करें बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन. (फोटो साभार: Twitter/@BCCI)

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में कौन से गेंदबाज होंगे बाहर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए फिट हैं रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगा

Written by:Sandip
Published: October 25, 2023 01:15:00 New Delhi, India

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया खिताब का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का World Cup 2023 में प्रदर्शन लाजवाब है. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर तरह से प्रफेक्ट हैं. लगभग सभी खिलाड़ी अपने फॉर्म में हैं. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन चुनने में बड़ा असामंजस्य पैदा हो गया है. टीम इंडिया का अगला मैच इंग्लैंड के साथ है जो 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में किस खिलाड़ी को बाहर रखा जाए. इसका चुनाव बेहद मुश्किल हो गया है.

World Cup 2023 में टीम इंडिया में सभी सफल गेंदबाज

पिछले मैच यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्दुल ठाकुर को बाहर बिठा कर मोहम्मद शमी को मौका दिया गया. वहीं शमी ने मौके पर चौका लगाकर 5 विकेट हासिल कर लिये. ये उनका टूर्नामेंट में पहला मैच था. ऐसे में शमी को अब अगले मैच में बैठाना मुश्किल है. वहीं बुमराह और सिराज फॉर्म में दिख रहे हैं. वहीं, स्पिनर में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा भी सफल गेंदबाज हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के मैच में जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन जडेजा ऑलराउंडर हैं और पिछले मैच में 35 रन की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में लगातार खतरनाक जीत, भारत के लिए हो सकता है खतरा!

दूसरी ओर अश्विन भी कतार में बैठे हैं. हालांकि, अब तक टूर्नामेंट में उन्हें एक भी चांस नहीं दिया गया है. ऐसा हो सकता है कि, रविंद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है.

हार्दिक पांड्या की वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी. इसके बाद वह न्यूजीलैंड मैच से पहले टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन अब वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए फिट हैं. हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर है और टीम के लिए रीढ़ हैं तो ऐसे में उन्हें बाहर रखना मुश्किल हैं. हालांकि, पिछले मैच में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था. लेकिव वह बड़ा कारनामा नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. ऐसे में हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शामिल करना तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: अब पाकिस्तान की एक हार से बंद हो जाएंगे सेमीफाइनल के दरवाजे, अगला ही मुकाबला साउथ अफ्रीका से

Team India’s probable playing eleven against England

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रविंद्र जेडजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved