Home > World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप को लेकर ICC का बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगा शेड्यूल
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप को लेकर ICC का बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगा शेड्यूल

वनडे वर्ल्ड कप 2023. (फोटो साभार: Twitter @cricketworldcup)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है. इसके शेड्यूल को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. अब आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट दिया है.

Written by:Gautam Kumar
Published: June 08, 2023 12:57:56 New Delhi

World Cup 2023 Schedule: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पूरे शेड्यूल का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. जय शाह के एक हालिया बयान के मुताबिक, इसके रिलीज होने की जानकारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान मिली थी. अब आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने इसे लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. उनके बयान के मुताबिक, मेजबान बोर्ड यानी बीसीसीआई अभी भी आयोजन स्थल और तारीखों को पूरी तरह से तय नहीं कर पाया है. फिर भी उन्होंने इसे जल्द से जल्द  रिलीज करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: India Test Record in Oval: फाइनल के लिए तैयार भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें क्या है ओवल क्रिकेट ग्राउंड का रिकॉर्ड

कब जारी किया जाएगा शेड्यूल? (World Cup 2023 Schedule)

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल अगले हफ्ते तक पब्लिक के सामने नहीं आ सकता है. इस बारे में अलर्डाइस ने कहा कि, मुझे लगता है कि आज (बुधवार 7 जून) मेजबान से शेड्यूल मिल जाना चाहिए था. इसके बाद मुझे इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों और ब्रॉडकास्टर से इस बारे में चर्चा करनी होगी. इसके बाद हम इसे जल्द से जल्द रिलीज करने की कोशिश करेंगे. जब कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, तो मेजबान के साथ मिलकर काम करना पड़ता है. अनेक विचार-विमर्श आवश्यक हैं. अच्छे आयोजन की जिम्मेदारी मेजबान की होती है. इसके लिए सभी तरह के टेस्ट भी जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें: Duke Ball Price: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ड्यूक बॉल का होगा इस्तेमाल, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

क्या पाकिस्तान है देरी की वजह?

एक सवाल यह भी उठ रहा था कि क्या पाकिस्तान के भारत आने या न आने के फैसले की वजह से कार्यक्रम में देरी हो रही है? अलर्डाइस ने इस बारे में ज्यादा विस्तृत जानकारी नहीं दी. उन्होंने साफ कहा कि जब तक हमें शेड्यूल नहीं मिल जाता, मैं हर चीज का इंतजार करूंगा. मुझे उम्मीद है कि हमें एक-दो दिन में शेड्यूल मिल जाएगा. हमारी इवेंट टीम बहुत अनुभवी है. हम केवल वही नियंत्रित कर सकते हैं जो हमारे नियंत्रण में है. मुझे लगता है कि हमारी टीम भी उसी दृष्टिकोण का अनुसरण कर रही है. मिली जानकारी के आधार पर टीम काम कर रही है. जानकारी मिलते ही हम इस पर आगे की कार्यक्रम शुरू कर देंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved