Duke Ball Price: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से शुरू होने जा रहा है. दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने होंगे. फाइनल मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बताया जा रहा है कि दोनों टीमें ड्यूक बॉल (Duke Ball Price) से फाइनल मैच खेलेंगी. जबकि आईपीएल में एसजी बॉल का इस्तेमाल होता है. आइये जानते हैं ड्यूक बॉल के बारे में.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 20 साल बाद बदला लेगी टीम इंडिया, देखें ICC नॉकआउट मैच के रिकॉर्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ड्यूक बॉल का होगा इस्तेमाल (Duke Ball Price)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आईसीसी ने बीएसआई ग्रेड 1 ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. ड्यूक्स स्पेशल काउंटी ग्रेड 1 लाल क्रिकेट गेंद खेल के उच्चतम स्तर पर उपयोग के लिए पूरी तरह से हाथ से तैयार की गई है.  2012 से इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में इन गेंदों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: WTC 2023: CA ने किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टीम का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली जगह

ड्यूक बॉल की खासियत

टेस्ट क्रिकेट में तीन तरह की गेंदों का इस्तेमाल होता है. ड्यूक बॉल उनमें से एक है. ड्यूक बॉल की खासियत यह है कि इसे हाथ से सिला जाता है. यह गेंद तेज गेंदबाजों की काफी मदद करती है. वह एसजी गेंद की तुलना में इस गेंद से तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. ड्यूक गेंद की कठोरता 60 ओवर तक रहती है. करीब 20 से 30 ओवर के बाद इस गेंद से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग भी मिलने लगती है. इस गेंद का उपयोग इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्ट इंडीज में किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Ireland Test Record: आयरलैंड ने बनाया अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

क्या है गेंदों की कीमत? (Duke Ball Price)

ड्यूक्स बॉल (इंग्लैंड में प्रयुक्त): कीमतें 10,000 रुपये से शुरू होती हैं और 15,000 रुपये तक जा सकती हैं.

कूकाबुरा बॉल: वनडे और टी20 मैचों में इस्तेमाल होने वाली सफेद गेंद कूकाबुरा बॉल की कीमत 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक है.

एसजी बॉल: एसजी द्वारा बनाई गई गेंद (भारतीय रणजी मैचों में प्रयुक्त): कीमतें 400 रुपये से 500 रुपये के बीच होती हैं.

यह भी पढ़ें: WTC 2021-23: कैसा रहा टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सफर, देखें एक-एक सीरीज का डिटेल्स

किस देश में किस गेंद का होता है इस्तेमाल

कूकाबुरा – ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान.

ड्यूक – इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्ट इंडीज.

एसजी – केवल भारत में उपयोग किया जाता है.