Home > कौन हैं रेसलर रवि कुमार दहिया?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं रेसलर रवि कुमार दहिया?

  • रवि कुमार दहिया भारतीय फ्रीस्टाइल कुश्ती खिलाड़ी हैं
  • रवि दहिया ने 2021 के टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था 
  • सतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार रवि दहिया के कोच हैं 

Written by:Muskan
Published: July 21, 2022 03:01:05 New Delhi, Delhi, India

रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) एक भारतीय रेसलर हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती (Wrestling) के 57 किग्रा श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. रवि कुमार एक फ्रीस्टाइल कुश्ती खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2019 में हुए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक और 2021 के टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक अपने नाम किया है. अब उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में गोल्ड मेडल जीत लिया है. दाहिया ने फाइनल में नाइजीरियाई प्रतिद्वंद्वी एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से रौंद कर गोल्ड हासिल किया.

रवि कुमार दहिया कौन हैं?

रवि कुमार दहिया का जन्म 12 दिसंबर 1997 को हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) जिले के नाहरी गांव में हुआ था. इसी क्षेत्र से कुश्ती के जाने-माने चेहरे, फोगाट बहने (Phogat sisters), योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt)  जैसे खिलाड़ी भी आते हैं. रवि दहिया के पिता का नाम राकेश दहिया है. उनके पिता (Ravi Kumar Dahiya Family) एक भूमिहीन किसान थे, जो बटाई की जमीन पर खेती किया करते थे. पिता राकेश हर रोज अपने गांव से छत्रसाल स्टेडियम तक की 40 किलोमीटर की दूरी तय कर रवि तक दूध और फल पहुंचाते थे.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर दिव्या काकरान?

रवि कुमार दहिया कोच एवं ट्रेनिंग

रवि दहिया ने पूरे देश में कुश्ती के स्कूल के तौर पर पहचाने जाने वाले दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रेसलिंग की ट्रेनिंग ली है. यहां रवि दहिया ने सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा. सतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार रवि दहिया के कोच है.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर पूजा सिहाग?

रवि कुमार दहिया उपलब्धियां 

1.रवि कुमार दहिया ने साल 2015 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.

2. साल 2017 में हुई सीनियर नेशनल गेम्स में रवि दहिया सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

3. रवि दहिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

4. 2018 के बुखारेस्ट में हुए U23 रेसलिंग चैंपियनशिप में रवि कुमार ने रजत पदक हासिल किया था. 

5. 2019 में हुए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 57 वर्ग किलो की कैटेगरी में रवि कुमार दहिया ने कांस्य पदक अपने नाम किया था.

यह भी पढ़े: कौन है विनेश फोगाट?

6. 2020 के नई दिल्ली में आयोजित किए गए एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप में रवि कुमार दहिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया (Ravi Kumar Dahiya Achievements).

7. 2020 के अमाल्टी में आयोजित किए गए एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप के 57 वर्ग किलो की कैटेगरी में रवि कुमार दहिया गोल्ड मेडल जीता.

8. साल 2021 में रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीता.

9. एशियाई चैम्पियनशिप 2022 में भारत के लिए तीन स्वर्ण पदक जीते. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved