Home > कौन हैं रिचर्ड ग्लीसन?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं रिचर्ड ग्लीसन?

  • रिचर्ड ग्लीसन एक तेज गेंदबाज हैं.
  • रिचर्ड ग्लीसन लंकाशायर के लिए खेलते हैं.
  • रिचर्ड ग्लीसन को इंडिया के खिलाफ पहली बार इंग्लैंड की तरफ से खेलने का अवसर मिला हैं.

Written by:Vishal
Published: July 09, 2022 02:09:27 New Delhi, Delhi, India

लंकाशायर के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ने पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) में जगह बनाई है. रिचर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में डेब्यू किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लीसन ने 27 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. वह पीठ की चोट के चलते पिछले 2 सीजन में ज्यादातर समय बाहर ही रहे. फिर इस साल टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर के साथ उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया. उन्होंने प्रत्येक मैच खेला और 20 विकेट हासिल किए, जो इंग्लैंड के गेंदबाजों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले रिचर्ड ग्लीसन तीसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रिचर्ड ने 27 साल की उम्र तक कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला था और 8 महीने पहले वह चोट की वजह से संन्यास लेने की सोच रहे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी की. इसी साल टी-20 ब्लास्ट में 20 विकेट हासिल कर वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट भी झटके.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?

ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद वह पीठ की चोट की वजह से दो सत्र तक क्रिकेट से दूर रहे. बता दें कि रिचर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर मैच में नॉर्थेंट्स के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 34 मुकाबलों में 21.34 की औसत से 143 विकेट झटके. रिचर्ड ने जून 2016 में लिस्ट ए और टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 29 की औसत से 28 जबकि टी20 में 71 विकेट हासिल किए थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved