Home > कौन हैं भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार?

  • मीडियम पेसर मुकेश कुमार बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 
  • मुकेश ने न्यूजीलैंड ए और इंडिया ए के बीच सितंबर 2022 में खेले गए फर्स्ट क्लास मैच की एक पारी में 5 विकेट चटकाए थे.
  • मुकेश को अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली. 

Written by:Akashdeep
Published: October 03, 2022 05:59:47 New Delhi, Delhi, India

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह दाएं हाथ के मीडियम पेसर बॉलर हैं. वह पहली बार चर्चा में तब आए जब नेशनल क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी. मुकेश बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.  

मुकेश कुमार आईपीएल ऑक्शन 2023 प्राइस (Mukesh Kumar IPL 2023 Auction Price)

मुकेश शर्मा को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये (Mukesh Kumar IPL 2023 Auction Price) में खरीदा है. वह अपने 20 लाख के बेस प्राइस से 27.5 गुना महंगे बिके हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं सूर्यकुमार यादव?

12 अक्टूबर 1993 को कोलकाता में जन्में मुकेश कुमार ने बंगाल के लिए कई फर्स्ट क्लास (4 या 5 दिवसीय) और लिस्ट ए (50 ओवर) मैच खेले हैं. मुकेश ने अब तक रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप, दलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में कुल 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए के 18 मैच और टी20 क्रिकेट में 17 मुकाबले खेले हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं रोहित शर्मा?

मुकेश कुमार फर्स्ट क्लास आंकड़े

मुकेश कुमार ने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 21.49 की औसत और 47.4 की स्ट्राइक रेट से 123 विकेट चटकाए हैं. वो अब तक एक पारी में 6 बार 4 विकेट चटकाने का और 6 बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं. उनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर छह विकेट है, जबकि एक मैच में 84 रन देकर 8 विकेट चटका चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दिनेश कार्तिक?

मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सितंबर 2022 में खेले गए एक मैच में इंडिया ए के लिए एक पारी में 5 विकेट चटकाए थे. तीन मैच की उस सीरीज में उन्होंने 9 विकेट झटके थे.  

मुकेश कुमार लिस्ट ए आंकड़े 

मुकेश कुमार ने अब तक 24 लिस्ट ए मैचों में 37.46 की औसत और 5.10 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 3 विकेट है. एक अब तक किसी भी मैच में 4 या 5 विकेट नहीं चटका सके हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्शदीप सिंह?

मुकेश कुमार टी20 आंकड़े

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश कुमार ने 23 मैच में 23.68 की औसत और 7.20 की इकॉनमी से 25 विकेट झटके हैं. इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं विराट कोहली?

तीनों फॉर्मेट को मिलकर वह अब तक एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved