Home > कौन हैं Heinrich Klaasen?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं Heinrich Klaasen?

  • हेनरिक क्लासेन का जन्म 30 जुलाई 1991 को हुआ था.
  • हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी हैं.
  • हेनरिक क्लासेन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे.

Written by:Vishal
Published: October 06, 2022 04:03:02 New Delhi, Delhi, India

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के एक खिलाड़ी हैं. उनका जन्म 30 जुलाई 1991 को प्रिटोरिया ट्रांसवाल प्रांत, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. उन्हें 2015 अफ्रीका टी 20 कप के लिए उत्तरी क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था. बता दें कि हेनरिक क्लासेन इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं डेविड मिलर?

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के राष्ट्रीय अकादमी कोच शुकरी कोनराड का मानना ​​है कि हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के एमएस धोनी (MS Dhoni) के समकक्ष बन सकते हैं. सितंबर 2015 में, उन्होंने कहा, “हेनरिक स्थिति में बहुत शांत रहते हैं, वह पल में ठहर जाता है, उसके बारे में बहुत ‘गरीब आदमी’ एमएस धोनी है. वास्तव में उनके खेल के लिए कोई साइडशो नहीं हैं और वास्तव में खेल को विपक्ष में ले जाता है. वह खेल के लिए उसके आने का इंतजार नहीं करता है और यही मुझे उसके बारे में सबसे ज्यादा पसंद है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 7 फरवरी 2018 को भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले (International ODI Matches) में पदार्पण किया था. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो हेनरिक ने 18 फरवरी 2018 को भारत के खिलाफ ही पर्दापण किया था. हेनरिक क्लासेन ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मुकाबला खेला है. हेनरिक ने 19 अक्टूबर 2019 को भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

हेनरिक क्लासेन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 6 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. अगर टी-20 इंटरनेशनल में उच्च स्कोर की बात करें तो हेनरिक क्लासेन ने 90 रन ठोके हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved