Home > Who is Beth Mooney: गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी के स्टैट्स देखें और उनके बारे में जानें
opoyicentral

Who is Beth Mooney: गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी के स्टैट्स देखें और उनके बारे में जानें

बेथ मूनी एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं. (फोटो साभार: Instagram/bethmooney6)

  • बेथ मूनी एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं.

  • बेथ मूनी ने कम उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.

  • साल 2020 उन्हें ICC महिला T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 04, 2023 05:13:22 New Delhi

Who is Beth Mooney: बेथ मूनी एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं. उन्हें महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. बेथ मूनी का जन्म 14 जनवरी 1994 को हुआ था. वह एक बाएं हाथ की विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. मूनी ने खेल के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है और टीम की सफलता में एक प्रमुख खिलाड़ी रही हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं क्रिकेटर Danielle Wyatt की पार्टनर Georgie Hodge?

कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया (Who is Beth Mooney)

बेथ मूनी ने कम उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और 2011 में क्वींसलैंड फायर के लिए अपनी शुरुआत की. वह महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिए भी खेल चुकी हैं. 2016 में, मूनी को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए चुना गया और उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी शुरुआत की. तब से, वह टीम की नियमित सदस्य रही हैं और उन्होंने टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दीप्ति शर्मा?

मूनी के करियर के मुख्य कामयाबी में 2017 महिला एशेज श्रृंखला में शतक बनाना, 2018 आईसीसी महिला विश्व टी20 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना और 2019 में ब्रिस्बेन हीट के साथ महिला बिग बैश लीग का खिताब जीतना शामिल है. साल 2020 उन्हें ICC महिला T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रुमेली धर?

बेथ मूनी के स्टैट्स

बेथ मूनी ने अब तक 83 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.51 की शानदार औसत से कुल 2350 रन बनाए हैं. मूनी ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में दो शतक भी जड़े हैं और सर्वाधिक नाबाद 117 रन बनाए हैं.

वहीं मूनी ने अब तक 57 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.45 की औसत से कुल 1941 रन बनाए हैं. मूनी के नाम वनडे में 3 शतक भी हैं और उन्होंने सर्वाधिक 133 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं स्मृति मंधाना? इंडियन वुमन क्रिकेट टीम में कैसे बनाई अलग पहचान?

बात करें मूनी की टेस्ट क्रिकेट करियर की तो उन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेला नहीं है. मूनी ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 26.28 की औसत से कुल 184 रन बनाए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved