Home > CWG 2022 में वेटलिफ्टर बिंदियारानी ने जीता सिल्वर मेडल, इंडिया को मिले 4 पदक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Birmingham, UK

CWG 2022 में वेटलिफ्टर बिंदियारानी ने जीता सिल्वर मेडल, इंडिया को मिले 4 पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया. बिंदियारानी देवी ने महिला वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया.

Written by:Kaushik
Published: July 31, 2022 03:58:49 Birmingham, UK

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया. बिंदियारानी देवी ने महिला वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया. उन्होंने स्नैच में 86 और क्लीन एंड जर्क में 116 किलो के साथ कुल 202 किलो वजन उठाया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 medal tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका, देखें भारत के मेडल

सिल्वर मेडल जीतने पर बिंदियारानी देवी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में मैच खेला और सिल्वर जीतकर बहुत खुश हूं. आज मेरी जिंदगी की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस थी. लेकिन मेरे हाथ से गोल्ड रह गया.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दूसरे दिन भारत को 4 मेडल हासिल हुए. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बिंदियारानी देवी ने भी सिल्वर मेडल जीता. बता दें कि ये चारों कामयाबी भारत को वेटलिफ्टिंग में हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स को चटाई धूल, 3-1 से जीता मैच

खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग 2022 में बिंद्यारानी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच, क्लीन एंड जर्क में कुल 199 कुल भार उठाकर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: गोल्ड मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने क्या-क्या कहा

बिंदियारानी देवी ने वर्ष 2021 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन एंड जर्क में गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन वह स्नैच में बढ़िया प्रदर्शन नहीं करने की वजह से ओवरऑल स्टैंडिंग्स में चौथे स्थान पर रही थी. बिंदियारानी ने स्नैच में 84 और क्लीन एंड जर्क में 114 किलो वजन उठाया जिसके चलते उनका कुल वजन 198 रहा. बिंदियारानी से क्लीन एंड जर्क में अधिक वजन किसी और लिफ्टर ने नहीं उठाया था और उन्होंने उसमें गोल्ड मेडल जीता था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved