Home > INDvsPAK मैच के किंग बने विराट कोहली, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे हो रही तारीफ
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

INDvsPAK मैच के किंग बने विराट कोहली, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे हो रही तारीफ

  • भारत ने सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई. 
  • भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. और विराट कोहली के खूब चर्चे हैं.
  • मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को खुशी में ऊपर उठा दिया.

Written by:Sneha
Published: October 23, 2022 01:10:29 New Delhi, Delhi, India

Virat Kohli king of INDvsPAK: भारत और पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2022  में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान आपस में भिड़े.  भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. 160 रन का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के खूब चर्चे हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Points Table Super 12: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 12 टीमों में भिड़ंत, देखें अंक तालिका

पाकिस्तान ने 159 रन बनाकर भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था. 160 रन का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच के किंग विराट कोहली बने और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में कई मीम्स सामने आए.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v PAK: यादगार जीत के बाद Virat Kohli ने कही बड़ी बात, फैंस का किया शुक्रिया

यह भी पढ़ें: विराट को यूं ही नहीं कहते ‘किंग कोहली’, इन 5 लाजवाब पारियों से मैच को बना दिया था यादगार

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान उतरी. पाकिस्तान से शान मसूद ने 42 बॉल पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. इफ्तिखार अहमद की पारी भी शानदार रही. उन्होंने सिर्फ 34 बॉल पर 51 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v PAK: मैच जीतने के बाद चारों तरफ खुशी की लहर, रोहित ने विराट को ऊपर उठाया

कप्तान बाबर आजम पहली गेंद पर ही अर्शदीप सिंह के शिकार हो गए. वह अपना खाता भी न खोल सके. बाकी किसी खिलाड़ी की पारी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना पाया.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश, जानें क्या-क्या बोले

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से विराट कोहली की पारी लाजवाब रही. उन्होंने इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट ने सिर्फ 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जड़े. हार्दिक पांड्या ने 37 बॉल पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved