Home > VIDEO: वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली इस टीम में जगह, अब दिखेगी धागा खोल बल्लेबाजी
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

VIDEO: वीरेंद्र सहवाग के बेटे को मिली इस टीम में जगह, अब दिखेगी धागा खोल बल्लेबाजी

  • वीरेंद्र सहवाग के बेटे जल्द ही BCCI द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिखेंगे.
  • वह इस टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
  • वह दिल्ली की स्क्वॉड में शामिल हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है. 

Written by:Akashdeep
Published: December 06, 2022 09:57:35 New Delhi, Delhi, India

Virender Sehwag son Aaryavir Sehwag; टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का विपक्षी गेंदबाजों में खौंफ हुआ करता था. वह टेस्ट मैच के एक सेशन में खेल का रुख बदलकर रख देते थे. वहीं, अगर ODI में 10 ओवर तक टिक गए तो भारत को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाकर जाते थे. टीमें उनके लिए स्पेशल प्लान के साथ उतरा करती थीं. अब सहवाग के बेटे आर्यवीर भी क्रिकेट की पिच पर धमाल मचाने वाले हैं. वह प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रख चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: U19 Women’s T20 World Cup 2023: शैफाली वर्मा को बनाया गया कप्तान, देखें पूरी भारतीय स्क्वॉड

वीरेंद्र सहवाग के बेटे जल्द ही BCCI द्वारा आयोजित अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दिखेंगे. वह इस टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली अभी बिहार के खिलाफ 6 दिसंबर से अपना मुकाबला खेल रही है. हालांकि, आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) को दिल्ली की टीम ने प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें: बतौर कोच राहुल द्रविड़ साबित हुए औसत, इन 3 में से कोई एक होगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच

विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के लिए दिल्ली की स्क्वॉड

बिहार के खिलाफ प्लेइंग XI: आर्नव बग्गा (कप्तान), सार्थक रे, प्रणव, सचिन, अनिंदो, श्रेय सेठी (विकेटकीपर), प्रियांशु, लक्ष्मण, उद्धव मोहन, ध्रुव, किरित कौशिक.

स्क्वॉड के अन्य सदस्य: नैतिक माथुर, शांतनु यादव, मोहक कुमार, आर्यवीर सहवाग. 

यह भी पढ़ें: मैदान पर किसी तरह 11 खिलाड़ी उतार पाई थी इंग्लैंड, 22 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट जीत रचा इतिहास

आर्यवीर सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बल्लेबाजी करते हुए कई वीडियो साझा की हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में उनके पिता की झलक दिखती है. नेट्स में वह गेंदबाजों पर जमकर बरस रहे हैं. फैंस को इन्तजार है कि वीरेंद्र सहवाग की ही तरह उनके बेटे भी धमाकेदार बल्लेबबाजी करें. 

यह भी पढ़ें: पूछता है भारत! कप्तान रोहित शर्मा से ये 5 सवाल

वीरेंद्र सहवाग के आंकड़ों की बात करें तो वह अपने समय के उन कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में ODI में 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट में 49.34 की औसत और 82.23 की स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए हैं. उन्होंने 251 ODI में 35.05 की औसत और 104.33 की स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए हैं. सहवाग ने 19 टी20 इंटरनेशनल में 145.38 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली बने सुपरमैन, उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, आपने देखा क्या

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved