Home > टेस्ट में छिनी टीम इंडिया की बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड नंबर वन, देखें ताजा ICC Test rankings
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

टेस्ट में छिनी टीम इंडिया की बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड नंबर वन, देखें ताजा ICC Test rankings

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
  • ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 4-0 से बड़ी जीत के साथ ICC टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया.
  • न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर बनी हुई है, इंग्लैंड चौथे और साउथ अफ्रीका पांचवें स्थान पर है. 

Written by:Akashdeep
Published: January 20, 2022 07:35:07 New Delhi, Delhi, India

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में 4-0 से बड़ी जीत के साथ ICC टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया अब भारत को पहले स्थान से हटाकर दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है. 

यह भी पढ़ें: 26 गेंद में 112 रन: BBL में आया Glenn Maxwell का तूफान, खेली नाबाद 154 रन की पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है. भारतीय टीम ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट जीतने के बाद जोहानसबर्ग और केप टाउन में खेला गया दूसरा और तीसरा मैच हारकर सीरीज गंवाई. भारतीय टीम जहां पहले से तीसरे स्थान पर पहुंच गई, वहीं न्यूजीलैंड अपने दूसरे स्थान पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड ने बांग्लदेश के साथ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी.   

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में इंग्लैंड को ब्रिस्बेन में 9 विकेट से हराया, इसके बाद एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में 275 रन से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने MCG में तीन दिन के अंदर पारी और 14 रन की जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया और होबार्ट में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिन के अंदर 146 रन से जीत दर्ज की. सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट आखिरी ओवर तक गया था और ड्रॉ पर खत्म हुआ था. 

यह भी पढ़ें: U19 World Cup: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान Yash Dhull समेत 4 खिलाड़ी COVID संक्रमित

ऑस्ट्रेलिया ने दो स्थान की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया 119 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. न्यूजीलैंड 117 और भारत 116 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड (101) चौथे और साउथ अफ्रीका (99) पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान (93) एक स्थान नीचे छठे स्थान पर खिसक गया, जबकि श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (53)  और जिम्बाब्वे (31) अपने स्थान पर बरकरार है. 

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं, दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, तीसरे पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी पांचवें स्थान पर हैं. सातवें स्थान पर विराट कोहली, आठवें स्थान पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने, नौवें पर पाक कप्तान बाबर आजम और 10वें पर न्यूजीलैंड के टॉम लेथम हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर में एक भी भारतीय नहीं, कप्तान बाबर समेत 3 PAK खिलाड़ियों को जगह

गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वां स्थान हासिल कर लिया है. गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस पहले, रविचंद्रन अश्विन दूसरे, कगीसो रबाडा तीसरे, काइल जेमिसन चौथे और शाहीन अफरीदी पांचवें स्थान पर हैं. टिम साउदी, जेम्स एंडरसन, जोश हेजलवुड और नील वैगनर क्रमशः छठे, सातवें, आठवें और नौवे स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल अहमदाबाद के लिए खेलेंगे! जानें कितने में हुई डील

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved