Home > Team India Home Season का BCCI ने किया ऐलान, जानें कब कहां और किस टीम से होगी भिड़ंत
opoyicentral

10 months ago .New Delhi, India

Team India Home Season का BCCI ने किया ऐलान, जानें कब कहां और किस टीम से होगी भिड़ंत

टीम इंडिया के घरेलू सीरीज का ऐलान (फोटोः Twitter)

भारतीय टीम के लिए 2023-24 के घरेली सीरीज का ऐलान किया गया है टीम इंडिया घरेलू सीरीज में 16 इंटरनेशनल मैच खेलगी टीम इंडिया टी20 वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है

Written by:Sandip
Published: July 25, 2023 09:45:00 New Delhi, India

Team India Home Season: BCCI ने भारतीय टीम के घरेलू सीजन 2023-24 के लिए मैच शेड्यूल जारी किया है. इसमें कौन सा सीरीज किस मैदान पर खेला जाएगा इसका भी ऐलान किया गया है. बीसीसीआई के Team India Home Season के मुताबिक, टीम इंडिया 16 इंटरनेशनल मुकाबले खेलगी जो तीनों फॉर्मेट में कुल चार सीरीज होगी. इसमें 5 टेस्ट मैच, 3 ODI और 8 T20 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया एशिया कप के बाद सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से भिड़ेगी. एशिया कप 17 सितंबर को समाप्त होगा.

Team India Home Season 2023-24

ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

एशिया कप के बाद और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलगी. इसका पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा और तीसरा मैच 24 और 27 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के मैच मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज वर्ल्ड कप के बाद भी खेली जाएगी. 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी, सचिन-सहवाग देते हैं दिग्गज गेंदबाजों को टक्कर

अफगानिस्तान और इंग्लैंड से मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान की टीम से भिड़ेगी. भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 11 जनवरी 2024 को खेला जाएगा. भारत-अफगानिस्तान की टीमें 3 टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम के इंग्लैंड की टीम के साथ टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी. भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ODI Match में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई में आमने-सामने होगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved