Home > गुवाहाटी में शर्मसार हुई टीम इंडिया, डेविड मिलर के तूफानी शतक से बना ये अनचाहा RECORD
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Guwahati, Assam, India

गुवाहाटी में शर्मसार हुई टीम इंडिया, डेविड मिलर के तूफानी शतक से बना ये अनचाहा RECORD

  • भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज. 
  • डेविड मिलर की शतकीय पारी के बावजूद 16 रन से हारी साउथ अफ्रीका. 
  • भारतीय गेंदबाजों की हुई जमकर पिटाई.   

Written by:Akashdeep
Published: October 03, 2022 01:52:13 Guwahati, Assam, India

India vs South Africa, 2nd T20I; भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर तीन मैच की सीरीज पर कब्जा कर लिया हो. लेकिन साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाजों खासकर डेविड मिलर की आतिशबाजी में भारतीय गेंदबाजों के आंकड़े बेहद ख़राब रहे. मिलर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों की इतनी पिटाई की कि भारतीय टीम के नाम एक शर्मसार करने वाला रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I: सूर्य, विराट और राहुल की आतिशबाजी में बने ये 10 रिकॉर्ड

मिलर-डी कॉक ने बनाया पार्टनरशिप का रिकॉर्ड 

डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक ने मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 174 रन की साझेदारी की. ये चौथे विकेट के लिए या उससे नीचे के बल्लेबाजों के बीच हुई सबसे बड़ी T20I साझेदारी है. डेविड मिलर ने 47 गेंद में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए. वहीं, क्विंटन डी कॉक ने 48 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. दोनों ने 82 गेंद में 174 रन की साझेदारी की. इस तरह भारत ऐसी टीम बनी, जिसके खिलाफ ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 मुकाबले में स्टेडियम में घुस आया सांप, फिर रोकना पड़ा खेल

डेविड मिलर विश्व क्रिकेट के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल में दो शतकीय पारियां खेली हों. इससे पहले उन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफद 36 गेंद में नाबाद 101 रन बनाए थे. 

आखिरी के 8 ओवर में बनें 160 रन

दोनों टीमों ने 16 से 20 ओवर के बीच मिलकर 160 रन बना डाले. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 16 से 20 ओवर के बीच एक विकेट खोकर 82 रन बनाए. वहीं 237 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 16 से 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाए. दो फुल मेंबर देशों के बीच हुए टी20 मुकाबले में ये 16 से 20 ओवर के बीच बने सर्वाधिक रन हैं. 

यह भी पढ़ें: Irani Cup SAUR vs ROI: हनुमा शतक से चूके, सरफराज ने बनाए 138 रन, सकारिया ने चटकाए 5 विकेट

मैच में क्या हुआ

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे. भारत के लिए केएल राहुल ने 28 गेंद में 57 रन, रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 43 रन, विराट कोहली ने 28 गेंद में नाबाद 49 रन, सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में 61 रन और दिनेश कार्तिक ने 7 गेंद में नाबाद 17 रन बनाए. केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई और ये मुकाबला 16 रन से हार गई. अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए, लेकिन इसके लिए 62 रन खर्चे. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved