गुवाहाटी में खेले गए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 16 रनों से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर (David Miller) ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 47 बॉल पर 106 रनों की नाबाद और पारी खेली.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मैच का आया प्रोमो वीडियो, हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

गुवाहाटी में खेले गए भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 221 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: Irani Cup SAUR vs ROI: हनुमा शतक से चूके, सरफराज ने बनाए 138 रन, सकारिया ने चटकाए 5 विकेट

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने 28 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 37 बॉल पर 43 रन बनाएं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 61 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े.

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 28 बॉल पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा. इनके अलावा दिनेश कार्तिक ने मात्र 7 बॉल पर 17 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: VIDEO: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 मुकाबले में स्टेडियम में घुस आया सांप, फिर रोकना पड़ा खेल

238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 48 बॉल पर नाबाद 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के जड़े. दक्षिण अफ्रीका की पारी के हीरो रहे डेविड मिलर. उन्होंने 47 बॉल पर नाबाद 106 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े. इस तरह दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा रनआउट मामला: हर्षा भोगले के ट्वीट पर आगबबूला हुए बेन स्टोक्स, ट्विटर पर छिड़ी तीखी बहस

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी