मुरली विजय ने 2002-2018 की यात्रा को जीवन के सबसे शानदार वर्ष बताया.

">

मुरली विजय ने 2002-2018 की यात्रा को जीवन के सबसे शानदार वर्ष बताया.

">

मुरली विजय ने 2002-2018 की यात्रा को जीवन के सबसे शानदार वर्ष बताया.

"> Murali Vijay Stats: क्रिकेटर मुरली विजय के तीनों फॉर्मेट के आंकड़े देखें
Home > Murali Vijay Stats: क्रिकेटर मुरली विजय के तीनों फॉर्मेट के आंकड़े देखें
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

Murali Vijay Stats: क्रिकेटर मुरली विजय के तीनों फॉर्मेट के आंकड़े देखें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय.(फोटो साभार:Twitter/@CricCrazyJohns)

  • क्रिकेटर मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास.

  • सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास लेने की घोषणा की.

  • मुरली विजय ने 2002-2018 की यात्रा को जीवन के सबसे शानदार वर्ष बताया.


Written by:Ashis
Published: January 30, 2023 11:17:48 New Delhi

Murali Vijay Stats: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास लेने की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही साथ उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी इस यात्रा में उनका साथ दिया और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तो चलिए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के क्रिकेट करियर और उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Sylhet International Cricket Stadium T20 Records: सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के T20 और BPL रिकॉर्ड देखें

आपको बता दें कि पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, “आज, अपार आभार और विनम्रता के साथ, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. 2002-2018 की मेरी यात्रा मेरे जीवन के सबसे शानदार वर्ष रहे हैं क्योंकि मुझे इस खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान था. मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं.”

यह भी पढ़ें: Sheikh Zayed Stadium Abu Dhabi Pitch Report in Hindi: शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और T20 रिकॉर्ड देखें

भारत के तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले ओपनर हैं Murali Vijay

गौरतलब है कि मुरली विजय ने 61 टेस्ट मैचों में 38.28 की औसत से 3,982 रन बनाए हैं. 167 के उच्च स्कोर के साथ इस फॉर्मेट में उनके नाम 12 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं. वह भारत की ओर से टेस्ट मैचों में तीसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं. इस सूची में उनसे आगे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (33) और वीरेंद्र सहवाग (22) का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd T20I: लखनऊ में हुई टीम इंडिया की वापसी, दूसरे T20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से धोया

भारत के चौथे सबसे सफल टेस्ट ओपनर हैं मुरली विजय

गौरतलब है कि मुरली विजय भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज हैं. इस मामले में उनसे आगे गावस्कर (9,607), सहवाग (8,124), गंभीर (4,119) का नाम शामिल है.

Murali Vijay का वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

आपको बता दें कि क्रिकेटर मुरली विजय सीमित ओवर क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास नहीं कर पाए. भारत की ओर से 17 वनडे मैचों में 21.18 की औसत और 66.99 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए. 72 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम केवल एक अर्धशतक दर्ज है. नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 18.77 की औसत से 169 रन बनाए. 109.74 की स्ट्राइक रेट के साथ इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 48 रन रहा है.

यह भी पढ़ें:  Shafali Verma Biography in Hindi: शैफाली वर्मा की बायोग्राफी, उम्र और स्टैट जानें

मुरली विजय का IPL करियर

भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 106 मैचों में 25.93 की औसत और 121.87 की स्ट्राइक रेट से 2,619 रन बनाए. 127 के उच्च स्कोर के साथ लीग में उनके नाम दो शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved