Home > Sourav Ganguly Net Worth: महल जैसा घर और लग्जरी कारों के मालिक हैं सौरव गांगुली, जानें उनकी कुल संपत्ति
opoyicentral

11 months ago .New Delhi, India

Sourav Ganguly Net Worth: महल जैसा घर और लग्जरी कारों के मालिक हैं सौरव गांगुली, जानें उनकी कुल संपत्ति

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली. (फोटो साभार: Instagram/@souravganguly)

8 जुलाई 1972 को सौरव गांगुली का जन्म हुआ था. सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं. सौरव गांगुली एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.

Written by:Sneha
Published: July 08, 2023 04:00:00 New Delhi, India

Sourav Ganguly Net Worth: अक्सर बात किसी बड़े बिजनेसमैन या फिल्मी स्टार्स की लाइफस्टाइल या नेटवर्थ की बात होती है. इस बार बात भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली की कर रहे हैं. सौरव गांगुली जितनी सुर्खियां अपने प्रोफेशन को लेकर बटोरते हैं उससे कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. सौरव गांगुली कई साल पहले क्रिकेट खेलने से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन आज भी उनकी लाइफस्टाइल में कमी नहीं आई है. सौरव गांगुली सबसे अमीर क्रिकेटर्स में गिने जाते हैं. उनकी लाइफस्टाइल देखकर हर कोई हैरान रहता है. चलिए आपको सौरव गांगुली के 51वें बर्थडे पर आपको उनके बारे में कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया बेकार एक्टर

कितनी संपत्ति के मालिक हैं सौरव गांगुली? (Sourav Ganguly Net Worth)

8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल के बहेला में सौरव गांगुली का जन्म हुआ था. सौरव गांगुली को बंगाल का किंग कहते हैं और उनका रुतबा भी बिल्कुल वैसा ही है. सौरव रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनकी लाइफस्टाइल आज भी लग्जरी है. वे भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं और कोलकाता में उनका महल जैसा घर भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली के बंगले की कीमत 10-15 करोड़ के आस-पास है. वहीं लंदन में उनके पास 2 BHK अपार्टमेंट भी है. खबर ये भी है कि मुंबई में उनका 5 करोड़ के आस-पास एक फ्लैट है.

सौरव गांगुली के पास 72 लाख की मर्सिडीज GL, 62 लाख की रेंज रोवर, ऑडी, CLK कंवर्टिबल और बीएमडब्यू जैसी कारों का कलेक्शन भी है. खबर है कि वो साल में 24 करोड़ के आस-पास की कमाई करते हैं. उनकी सोर्स ऑफ इनकम ई सारे हैं . ब्रांड विज्ञापन, टीवी शो होस्ट और क्रिकेट में कमेंट्री है. सौरव गांगुली ISL क्लब ATK के सह-संस्थापक भी हैं. सौरव गांगुली का अपना बिजनेस भी चलता है जिसमें होटल और रेस्टोरेंट्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली के पास 700 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

सौरव गांगुली का परिवार (Sourav Ganguli Family)

सौरव गांगुली के माता पिता का नाम निरुपा गांगुली और चंदीदास गांगुली हैं. सौरव बंगाली परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और उनके माता-पिता भी काफी रईस हैं. सौरव गांगुली ने साल 1997 में डोना गांगुली के साथ शादी की थी जिनसे उन्हें सना गांगुली (Sourav Ganguly Daughter) एक बेटी हैं. सौरव गांगुली का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ जुड़ चुका है और उस समय खबर थी कि नगमा के लिए सौरव अपनी शादी तक तोड़ना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंत में उन्हें अपने परिवार के पास लौटना पड़ा और आज वे एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में क्या कह गईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, सुनकर फैंस हुए आग-बबूला

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved