Home > स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के ताबड़तोड़ पचासे, INDW ने ENGW को पहले ODI में हराया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Hove, UK

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के ताबड़तोड़ पचासे, INDW ने ENGW को पहले ODI में हराया

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला ODI 7 विकेट से जीता.  
  • स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, 91 रन बनाकर आउट हुईं.  
  • कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 74 रन की पारी खेली.

Written by:Akashdeep
Published: September 19, 2022 02:34:18 Hove, UK

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने रविवार (18 सितंबर) को इंग्लैंड को पहले ODI मुकाबले में 7 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 232 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने 91 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 74 रन की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20I: इस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, डिट्टो यही 11 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. इंग्लैंड ने 22 रन के स्कोर पर ही पहले दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेनियल व्याट ने इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए 50 गेंद में 43 रन की पारी खेली. निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए डेविडसन रिचर्ड्स ने नाबाद 50 रन की पारी खेली. निचले क्रम के योगदान के चलते इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे. भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और हरलीन देओल ने एक-एक विकेट चटकाए.  

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच, BCCI ने शेयर की फोटो

228 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 99 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 91 रन बनाए. उनकी ओपनिंग पार्टनर शेफाली वर्मा महज एक रन बनाकर आउट हो गईं. नंबर तीन पर आईं यास्तिका भाटिया ने 47 गेंद में 50 रन की एक अच्छी पारी खेली.  इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 94 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिलती है इतनी मोटी रकम, सुनकर टीम इंडिया के स्टार्स भी रह जाएंगे दंग!

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम को टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved