Home > Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Sharjah, United Arab Emirates

Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है और ये पिच स्पिनरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. (फोटो साभार: Twitter/@sharjahstadium)

  • इंटरनेशनल लीग टी20 2023 का 30वां मैच शारजाह वॉरियर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेला जाएगा.

  • ये मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • ये मैच 6 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.


Written by:Vishal
Published: February 06, 2023 05:49:39 Sharjah, United Arab Emirates

Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: इंटरनेशनल लीग टी20 2023 (International League T20 2023) का 30वां मैच शारजाह वॉरियर्स और गल्फ जायंट्स (Sharjah Warriors vs Gulf Giants) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) में खेला जाना है. ये मैच 6 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. आइए 6 फरवरी जनवरी को निर्धारित मुकाबले से पहले  पिच रिपोर्ट देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow T20I Records in Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड जानें

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां की पिच धीमी है और ये पिच स्पिनरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. इस क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों ने गेंद को टाइम करने में संघर्ष किया है क्योंकि ये काफी नीची और धीमी होती है.

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 9 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की. इस क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 352 रन, दूसरी पारी का औसत स्कोर भी 352 रन रहा है. इसके अलावा तीसरी पारी का औसत स्कोर 212 और चौथी पारी का औसत स्कोर 176 रहा है.

यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ODI रिकॉर्ड

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 243 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 129 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 112 मैच में जीत हासिल की. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 224 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 192 रहा है.

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम T20 रिकॉर्ड

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. 29 में से 17 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की. वहीं, 12 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 रहा है.

यह भी पढ़ें: Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi: सेनवेस पार्क की पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड देखें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (VIP vs EMI Probable Playing XI)

शारजाह वॉरियर्स

डेविड मालन, टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), एविन लुईस, मोइन अली (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रिस बेंजामिन, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, जुनैद सिद्दीकी, नवीन-उल-हक, मुहम्मद जवादुल्लाह.

गल्फ जायंट्स

टॉम बैंटन (विकेटकीपर), जेम्स विंस (कप्तान), क्रिस लिन, गेरहार्ड इरास्मस, शिमरोन हेटमायर, डेविड वीजा, कार्लोस ब्रैथवेट, डोमिनिक ड्रेक्स, अयान अफजल खान, क्रिस जॉर्डन, संचित शर्मा.

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved