Home > Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Asia Cup से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप 2022 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान को ये झटका शाहीन अफरीदी चोट के चलते के रूप में लगा है, जो यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं.

Written by:Kaushik
Published: August 20, 2022 02:00:39 New Delhi, Delhi, India

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान को ये झटका शाहीन अफरीदी (ShaheenAfridi) चोट के चलते के रूप में लगा है, जो यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गॉल में श्रीलंका के पहले टेस्ट के समय फील्डिंग के दौरान शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Zim 2nd ODI: भारत ने पांच विकेट से जीता मैच, सीरीज पर किया कब्जा

इसके बाद नवीनतम स्कैन रिपोर्ट के बाद पीसीबी की मेडिकल एडवाइजरी कमेटी ने शहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi) 4 से 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है.

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप के अलावा शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ उनके ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप से पहले मैदान पर वापसी करने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने जा रहीं हैं झूलन गोस्वामी, इस दिन खेलेंगी आखिरी मैच

पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा, ‘मैंने शाहीन के साथ बात की है और वह इस खबर से काफी परेशान हैं. लेकिन वह ऐसे बहादुर युवा है, जिसने अपने देश और टीम की सेवा करने के लिए मजबूती से वापसी करने की कसम खाई है. हालांकि उन्होंने रॉटरडैम में अपने रिहैब के दौरान प्रगति की है. अब यह स्पष्ट है कि उन्हें और समय की आवश्यकता होगी और उनके अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की संभावना है.’

यह भी पढ़ें: विराट या रोहित नहीं जडेजा ने इस क्रिकेटर की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है

भारत से होगा पहला मुकाबला

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी टीम का फैसला होना है. 28 अगस्त को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

यह भी पढ़ें: 5 मैच में 136 की औसत से 410 रन: चेतेश्वर पुजारा का एक और पचासा, 50 ओवर क्रिकेट में मचा रखा है बवाल

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी।

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved