Home > कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले Lovlina Borgohain का प्रबंधन पर गंभीर आरोप
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले Lovlina Borgohain का प्रबंधन पर गंभीर आरोप

  • बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं
  • कॉमनवेल्थ गेम शुरू होने से पहले भारतीय दल में विवाद
  • लवलीना ने कहा है कि उन्हें मानसीक परेशानी का सामना करना पड़ रहा

Written by:Sandip
Published: July 25, 2022 12:42:14 New Delhi, Delhi, India

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) 28 जुलाई से शुरू होनेवाला है. लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम में बड़ा विवाद हो गया है. दरअसल, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लवलीना ने कहा है कि, उनके कोच को काफी देर से दल में शामिल किया गया है. इन चीजों से उन्हें मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा है और वह इस पॉलिटिक्स को तोड़कर मेडल जीतना चाहती हैं.

य़ह भी पढ़ेंः कौन हैं बॉक्सर Lovlina Borgohain?

लवलीना बोरगोहेन ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपनी बात कही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, आज मैं बहुत दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत harassment हो रहा है. हर बार मैं, मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की उन्हें बार-बार हटाकर मेर ट्रेनिंग प्रोसेस और प्रतियोगिता में हमेशा परेशानी खड़ी करते हैं. इनमें से एक कोच संध्या गुरुंग जी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी हैं. मेरे दोनों कोच को कैम्प में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत लेट से शामिल किया जाता है. मुझे इससे ट्रेनिंग मैं बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं और मेंटल harassment तो होती ही हैं.

यह भी पढ़ेंः कॉमनवेल्थ गेम्स में किस भारतीय खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मेडल? जानें

लवलीना ने बताया, अभी मेरे कोच संध्या गुरुंग जी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं और उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है और मेरा ट्रेनिंग प्रोसेस गेम्स के आठ दिन पहले रुक गया है. मेरे दूसरे कोच को भी इंडिया वापस भेज दिया गया है. मेरे इतने आग्रह के बाद भी यह सबकुछ हुआ है, जिससे मुझे काफी मेंटल harassment हुआ. मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि मैं गेम में फोकस कैसे करूं.

लवलीना ने ये भी कहा कि, इसके चलते उनका लास्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हुई और इस राजनीति के चलते मैं अपना कॉमनवेल्थ गेम्स खराब नही करना चाहती हूं आशा है कि मैं मेरे देश के लिए राजनीति को तोड़कर एक मेडल ला सकूं. जय हिंद.

यह भी पढ़ेंः Commonwealth Games में भारत ने अब तक कुल कितने मेडल जीते हैं?

वहीं, लवलीना के सपोर्ट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी उतर गई हैं. उन्होंने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, लवलीना बोरगोहेन हमारे देश की संपत्ति है, उन्हें हर तरह से प्रोत्साहित और समर्थन किया जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि, सरकार उनकी शिकायत पर ध्यान देगी और उन्हें हो रही परेशानी को रोकने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved