Home > RR vs RCB Pitch Report: सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट, प्लेऑफ की लड़ाई में आमने-सामने होंगे दो रॉयल्स
opoyicentral

1 year ago .New Delhi

RR vs RCB Pitch Report: सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट, प्लेऑफ की लड़ाई में आमने-सामने होंगे दो रॉयल्स

आईपीएल 2023 के 60 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. (फोटो साभार: Twitter @RCBTweets)

आईपीएल 2023 के 60 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आइये जानते हैं कैसी रहेगी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच.

Written by:Gautam Kumar
Published: May 13, 2023 06:02:26 New Delhi

RR vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2023 के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल राजस्थान चौथे स्थान पर है और अगर वह यह मैच जीत जाती है तो तीसरे स्थान पर चली जाएगी और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी इस मैच को जीतना बेहद जरूरी होगा. दोनों टीमें अपनी स्थिति सुधारने के लिए मैदान में उतरेंगी. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट (RR vs RCB Pitch Report)

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर अपनी धीमी सतह के कारण गेंदबाजों को मदद करती है. हाल के आईपीएल मैचों में, पहली पारी का औसत स्कोर 162 रहा है, जिसे सामान्य से थोड़ा कम माना जाता है. मैच के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. चूंकि मैदान की बाउंड्रीज बड़ी हैं, इसलिए रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा. बल्लेबाजी करने वाली टीम को पावरप्ले का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा Duck Out होनेवाले खिलाड़ी, लिस्ट में धांकड़ प्लेयर

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved